arunabh raturi.janswar.com
स्वर्गीय श्री बी०डी० रतूड़ी जी की स्मृति में टी-२० क्रिकेट मैच आयोजित, नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन देहरादून और निमा उत्तराखंड के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला।
देहरादून:- स्वर्गीय श्री बी०डी० रतूड़ी जी की याद में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन देहरादून और निमा उत्तराखंड के बीच टी-२० क्रिकेट मैच का आयोजन २९ दिसंबर 2024 को दून ग्लोबल स्कूल देहरादून, सुधोवाला में आयोजित किया गया। जिसमें निमा के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ इक़बाल सिंह ग्रेवाल जी, निमा के स्टेट प्रेजिडेंट डॉ. मुकेश डब्लानिया जी, महिला प्रकोष्ठ की प्रेसिडेंट डॉ अनूप डब्लानिया जी, डिस्ट्रिक्ट वाईस प्रेसिडेंट डॉ सुखविंदर शर्मा और डॉ डीएस बिष्ट, निमा पीआरओ- डॉ अनिल रतूड़ी जी और धीरज जोशी उपलब्ध रहे जो कि इस मैच के कन्वेनर भी थे।
मैच को स्पॉन्सर जॉइक लाइफ़ साइंसेज़, जो की उत्तराखण्ड की विख्यात फार्मास्यूटिकल कंपनी है, ने किया।
मुख्य अतिथि कर्नल अजय कोठियाल एवं अति विशिष्ठ अतिथि जॉइक लाइफ़ साइंसेज़ के एम० डी० श्री संजय गुप्ता जी चीफ गेस्ट रहे।
मैच से पहले स्वर्गीय बी०डी० रतूड़ी जी को याद किया गया और २ मिनट का मौन धारण किया गया। दोनों टीमों ने राष्ट्रगान गाकर फिर मैच की शुरुआत की।
दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष मुकेश गोयल जी ने फ़ीता काट कर मैच का शुभारंभ किया!
निमा देहरादून ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और १४५ रनों की शानदार पारी खेली जिसे निमा उत्तराखण्ड की टीम ने शानदार खेलकर जीत लिया।
निमा उत्तराखण्ड की तरफ़ से सुरेन्द्र राणा ने शानदार बैटिंग करके मैन ऑफ़ द मैच जीता।
स्व० बी० डी० रतूड़ी जी के दोनों भाई उपलब्ध रहे।
रतूड़ी जी ने रतूड़ी परिवार की ओर से निमा का धन्यवाद किया।
जॉइक लाइफसाइंसेज़ ने डॉ अनिल रतूड़ी जी को उनके द्वारा प्रदान की जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि कर्नल अजय कोठियाल जी, अति विशिष्ठ अतिथि श्री संजय गुप्ता जी, मैनेजिंग डायरेक्टर, जॉयस लाइफ साइंसेज़, विशिष्ट अतिथि डॉ आआर पी रतूड़ी जी और श्री नरेश रतूड़ी ज़ी उपस्थित रहे।
डॉ धीरज जोशी जी ने स्वर्गीय बी०डी० रतूड़ी जी के जीवन के बारे में सभी को अवगत कराया और उत्तराखण्ड निर्माण में उनकी गौरवगाथा सभी को बताई। मैच के उपरांत सभी खिलाड़ियों को मैडल और ट्राफ़ी प्रदान की गई।
जॉइक लाइफ़साइंसेज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री संजय गुप्ता जी ने बताया कि जॉइक लाइफ़सिएंसेज़ देश भर में अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता की मेडिसिनस के लिए जानी जाती है और विभिन्न सेग्मेंट्स जैसे- क्रिटिकल केयर, पीडिया, ऑर्थो, गायनी, डर्मा, कार्डिओ डायबिटिक के प्रॉडक्ट्स बनाती है। कंपनी अन्य कम्पनीज़ के लिये थर्ड पार्टी मैन्यूफ़ैक्चरिंग की भी सुविधा प्रदान कर रही है।