निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने 14 बीघा में अपना चुनावी कार्यालय खोला, जनसमर्थन की अपील की। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी)

चौदह बीघा में चुनाव कार्यालय खोलकर जनसमर्थन की अपील।

मुनि की रेती:- नगर निकाय चुनाव को लेकर जनता तक अपनी पहुंच ओर कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर घर तक अपनी पहुंच बंनाने की रणनीति के तहत आज निर्दलीय नीलम बिजल्वाण ने अपना चुनावी कार्यालय 14 बीघा में भारी जनसुह के मध्य कार्यालग का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर नगर के पूर्व सभासद मनोज बिष्ट ने नीलम बिजल्वाण को समर्थन देने के साथ अपना कार्यालय चुनाव कार्यालय में देते हुई उन्हें विजयी बंनाने की जनता से अपील की है।
उल्लेखनीय है कि नीलम बिजल्वाण के साथ निरन्तर समर्थकों का जनाधार बढ़ता जा रहा है। श्रीमती बिजल्वाण ने कहा कि नगर की अनगिनत समस्याए है जिन्हें उनका वादा है कि वह जनता से मिले समर्थन से ही इनका निराकरण करेंगी।उन्होंने जनता से किया अपना वादा पूर्ण करने का संकल्प दोहराया।अपने चुनावी कार्यालय के श्री गणेश पर उन्होंने अपने समर्थकों ओर भारी जन समूह का आभार व्यक्त कर उन्हें हर प्रकार से सहयोग देने की अपील की है।इसके अलावा उन्होंने आज वार्ड नम्बर 4 ओर 5 में भी व्यापक जन सम्पर्क कर बस चुनाव निशान पर वोट देने की अपील की है।