(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
पष्मा नामक स्थान पर सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी पर बोल्डर गिरने से व्यक्ति की मौके पर मौत, SDRF ने किया शव बरामद।
जनपद पिथौरागढ़:- आज दिनांक 19 फरवरी 2025 को थाना अस्कोट के माध्यम से SDRF टीम को सूचना मिली कि बसतड़ी रोड में पष्मा नामक स्थान पर एक जेसीबी के ऊपर मलवा गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट अस्कोट से एसडीआरएफ टीम अपर उप निरीक्षक सुंदर सिंह बोरा के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि पष्मा नामक स्थान पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान अचानक पहाड़ी से विशाल बोल्डर गिर गये, जिससे जेसीबी मशीन उसकी चपेट में आ गई। इस हादसे में जेसीबी में सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
SDRF टीम द्वारा तत्काल उपकरणों की सहायता से सावधानीपूर्वक जेसीबी मशीन को काटकर कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति के शव को बाहर निकाला तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक का नाम
कमलेश पुत्र श्री हीरामणि,उम्र 25 वर्ष, निवासी नंदप्रयाग चमोली।