ARUNABH RATURI.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आयुक्त गढ़वाल मण्डल कार्यालय परिसर पौड़ी गढ़वाल में अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात् उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान गांधी जी का प्रिय भजन रामधुन गाया गया।
पौड़ी:- अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि गांधी जी ने पूरे विश्व को “अहिंसा परमो धर्मा” का संदेश दिया। इस पावन अवसर पर संकल्प लेकर अपनी कम से कम एक बुरी आदत का त्याग करें। कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी के समय देश में जब अकाल की समस्या आयी तो उन्होंने उस विषम परिस्थिति में भी हिम्मत नहीं हारी और ‘जय जवान, जय किसान‘ का नारा देकर लोगों को भूखमरी से लड़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि संकल्प लें कि हम अपने काम को लगन एवं निष्ठा से करते हुए देश के विकास में सहायक सिद्ध होंगे। अपने राष्ट्र की सुन्दरता को अक्षुण बनाये रखते हुए राष्ट्र की सेवा करेंगे।
इस दौरान आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात पर अपर आयुक्त व समस्त कर्मचारियों ने आयुक्त कार्यालय परिसर व आसपास सफाई अभियान में प्रतिभाग कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी व कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।