aruanbh raturi.janswar.com
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने प्रेक्षागृह में लेखन सामाग्री स्टोर का निरीक्षण किया।
पौड़ी 03 अप्रैल 2024:- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने प्रेक्षागृह में लेखन सामाग्री स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने नोडल अधिकारी लेखन को निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टियों के लिए तैयार की जा रही लेखन किट में सभी सामाग्री रखना सुनिश्चित करें।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल के 945 पोलिंग पार्टियों के लिए लेखन सामाग्री किट तैयार की जा रही है। जिसमें मेडिशन किट, स्टेशनरी, लिफापे, प्रपत्र, मोहर सहित अन्य आवश्यक सामाग्री किट में रखी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लेखन सामाग्री स्टोर में तैयार की जा रही किटो की जांच की।
उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त किटो में पूरी सामाग्री रखना सुनिश्चित करें, जिससे पोलिंग पार्टियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लेखन सामग्री की जो किट तैयार की जा रही है उन्हें दोबारा चेक भी करें।
नोडल अधिकारी लेखन राजीव गर्ग ने बताया कि अभी तक 400 से ज्यादा किट तैयार की गई है।