पौड़ी:- नगर निकाय चुनाव 2024: नामांकन प्रक्रिया में तेजी, अध्यक्ष पद के लिए 05 और वार्ड सदस्य पद के लिए 42 नामांकन दाखिल। WWW.JANSWAR.COM

Arunabh Raturi.janswar.com

नगर निकाय चुनाव 2024 के तहत नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन तक अध्यक्ष पद हेतु 05 और वार्ड सदस्य पद के लिए 42 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष पद के लिए 22 और वार्ड सदस्य पद के लिए 115 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।

पौड़ी:- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी नगर निकायों में तैनात रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) को निर्देश दिए कि  निकाय चुनाव में निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों को कोई  परेशानी न हो इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार ही निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने व दाखिल करने के समय जो भी दस्तावेज संलग्न किए जाने हैं उनका भली प्रकार से परीक्षण कर लें।

नगर निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिनः-

1-नगर निगम कोटद्वार-

महापौर पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री- 07
जमा हुए- 01
पार्षद के लिए फार्म की बिक्री- 47
जमा- 69

2. नगर निगम श्रीनगर-
महापौर पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री- शून्य
जमा  हुए- 01
पार्षद के लिए फार्म की बिक्री- 31
जमा- 43

3. नगर पालिका परिषद पौड़ी-
अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- 02
जमा- 01
सभासद के लिए फार्म बिक्री- 08
जमा- 21

4. नगर पालिका परिषद दुगड्डा-
अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- 01
जमा- 01
सभासद के लिए फार्म बिक्री- 01
जमा- 12

5. नगर पंचायत थलीसैंण-
अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- शून्य
जमा- शून्य
सभासद के लिए फार्म बिक्री- 01
जमा- शून्य

6. नगर पंचायत सतपुली-
अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- 08
जमा- 01
सभासद के लिए फार्म बिक्री- 03
जमा- 04

7. नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक-
अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- शून्य
जमा- 01
सभासद के लिए फार्म बिक्री- 08
जमा- 05