पौड़ी:- नीलकंठ क्षेत्र के ज़िला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवांण व प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बचन बिष्ट भी सुदेश भट्ट के साथ इस लडाई में साथ खड़े हुए। WWW.JANSWAR.COM

A.Raturi.Janswar.com

पूर्व सैनिक व क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा यमकेश्वर सुदेश भट्ट ने बताया कि बहारी तत्वों द्वारा जबरन ही स्थानीय युवाओं के रोज़गार पर डाका डालने का प्रयास किया जा रहा है

नटराज युनियन को पहाड विरोधी करार देते हुये बहारी गुंडों को पनाह देने का आरोप लगाया

नीलकंठ क्षेत्र के ज़िला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवांण व प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बचन बिष्ट  भी श्री सुदेश भट्ट के साथ इस लडाई में साथ खड़े हुए।

ऋषिकेश : नटराज टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी व बिहार मूल के चालको द्वारा तालघाटी व डांडा मंडल के टैक्सी  संचालको को ऋषिकेश नगर निगम के सामने 35 सालों से अपनी टैक्सी संचालन बन्द करने की धमकी को स्थानीय मुद्दों पर हमेशा मुखर रहने वाले पूर्व सैनिक व क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा यमकेश्वर सुदेश भट्ट ने लिया चुनोती के रूप में लेने के पश्चात कल से उक्त टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व चालको को उन्ही की भाषा मे जबाब देने पर ढीले पड़े इनके तेवर, कल से तीखी नोक झोंक के बीच आज कोतवाली पहुंचा यह मुद्दा जहाँ कोतवाली परिसर में भी काफी नोक झोंक हुई। जिससे यह मामला काफी गर्माता जा रहा है।

35 साल से यमकेश्वर की तालघाटी व डाडा मंडल क्षेत्र में ऋषिकेश नगर निगम के सामने से चल रहे वाहनों को नटराज टैक्सी युनियन के पदाधिकारी व बिहार मूल के कुछ ड्राईवरों द्वारा जबरन धमकी दी जा रही है कि तुम यहाँ से अपना स्टैंड ख़ाली करें और अपने पौडी में ही वाहनों का संचालन करें । स्थानीय मुद्दों पर हमेशा मुखर रहने वाले पूर्व सैनिक व क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा यमकेश्वर सुदेश भट्ट ने बताया कि बहारी तत्वों द्वारा जबरन ही स्थानीय युवाओं के रोज़गार पर डाका डालने का प्रयास किया जा रहा है नटराज टैक्सी युनियन आज से 35 साल पहले कहां थी जब हमारे युवा यहाँ से अपनी गाड़ियों का संचालन करने लगे तो ईनको बहारी बताकर दवाब डालकर हटाने का प्रयास किया जा रहा है जो क़तई बर्दाश्त नहीं होगा समाचार पत्रों के माध्यम से सुदेश भट्ट ने प्रशासन से आह्न किया है जिस तरह से ऋषिकेश युनियन हमारे स्थानीय युवाओं को नीलकंठ की सवारी ले जाने से रोक रहे हैं वो सरासर ग़लत है यदि ये लोग हमारे वाहनों को ऋषिकेश में रोकते हैं तो पुरी यमकेश्वर की जनता गरुड चट्टी पुल व बैराज पुल पर ऋषिकेश की ओर से आने वाले तमाम वाहनों को रोक देगी जिस तरह तीन दिन पहले नटराज युनियन के बिहारी मूल के एक ड्राईवर द्वारा हमारे स्थानीय वाहन चालक पर लोहे की रोड से हमला किया गया वो अत्यंत चिंता का बिषय है साथ ही उन्होंने नटराज युनियन को पहाड विरोधी करार देते हुये बहारी गुंडों को पनाह देने का आरोप लगाया कांवड मेला सर पर है और मेले से पहले या मेले के दौरान दोनों पक्षों के बीच कोई विवाद या अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके लिये नटराज टैक्सी यूनियन पूर्ण ज़िम्मेवार है जो शांति से काम कर रहे यमकेश्वर के युवाओं को जबरन हटाने का प्रयास कर रहे हैं

वाहन संचालन को लेकर चल रहा विवाद आज कोतवाली ऋषिकेष तक जा पहुँचा जहां दोनों पक्षों के बीच खुब तु तु मैं मैं देखने को मिली नीलकंठ क्षेत्र के ज़िला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवांण ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि स्थानीय युवाओं के साथ नटराज टैक्सी युनियन द्वारा जबरन हटाने की कार्यवाही की गयी तो नीलकंठ क्षेत्र में नटराज की तमाम गाड़ियों को प्रतिबंधित किया जायेगा और ज़िला पंचायत की पार्किंग में वाहन खड़ा करने से ईनको बंचित किया जायेगा प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बचन बिष्ट ने बताया कि चार दिनों से हमारे स्थानीय युवाओं की गाड़ियाँ खड़ी हैं वो नीलकंठ के लिये सवारियाँ नहीं बैठा पा रहे और नटराज टैक्सी युनियन द्वारा जबरन रोके जाने के कारण ईनके आगे आजीविका का सवाल खड़ा हो गया है यदि हमारे स्थानीय युवाओं के साथ ईस तरह की कार्यवाही जारी रही तो यमकेश्वर क्षेत्र की तमाम जनता व जन प्रतिनिधियों द्वारा ऋषिकेश की तमाम गाड़ियों को यमकेश्वर में प्रवेश करने पर प्रतिबंधित किया जायेगा जिसके लिये ज़िम्मेवार नटराज टैक्सी युनियन

व उनके बहारी मूल के ड्राईवर व वाहन स्वामी होंगे