arunabh raturi.janswar.com
समय से पूर्व ध्वजा व पार्क निर्माण पूर्ण होने पर मंत्री ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व लोनिवि को दी बधाई
पौड़ी 14 फरवरी, 2024:- उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने श्रीनगर के गंगा दर्शन बैंड में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज और पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने पार्क के समीप की भूमि पर वंदे मातरम/भारत माता चौक निर्माण की घोषणा की।
मा0 मंत्री ने 34.85 लाख की लागत से निर्मित राष्ट्रीय ध्वज व पार्क का लोकार्पण करते हुए कहा कि स्थानिय व बाहर से आने वाले पर्यटकों को यह आकर्षण का केंद्र होगा। इस दौरान मा0 मंत्री व वहां उपस्थित लोगों ने भारत माता की जयकारों और वन्दे मातरम् की गूंज के बीच 100 फीट उंचाई में तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बेहतर कार्य हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम श्रीनगर वृहद स्वरूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि नगर में गंगा म्यूजियम बनाया जाएगा, इसके लिए उन्होंने 4.50 करोड़ रूपये की स्वीकृत प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए श्रीनगर बड़ा पड़ाव बन जाएगा।
मा0 मंत्री ने कहा कि श्रीनगर शहर के अलावा शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में भी पार्क बनाए जायेंगे तथा गंगा दर्शन बैंड में खाली भूमि पर चौक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में घरेलू गैस पाइप लाइन, सीवर लाइन, गोला बाजार को बहुत ही आकर्षक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा और पीडब्ल्यूडी के ईई केएस नेगी के विशेष प्रयासों से गंगा दर्शन पार्क का निर्माण तय समय पर हुआ है। इस दौरान उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा ने मंत्री और जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया। पीडब्ल्यूडी पाबौ के अधिशासी अभियंता ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई 30 फीट और चौड़ाई 20 फीट है।
मा0 मंत्री ने इस कार्यक्रम के उपरांत वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आर्युविज्ञान एवं शोध संस्थान से सम्बद्ध हे०न०ब० राजकीय बेस टीचिंग चिकित्सालय श्रीनगर में कार्डियक कैथ लैब भवन के स्थल का भूमि पूजन किया और
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आर्युविज्ञान एवं शोध संस्थान के सम्बद्ध हे०न०ब० राजकीय बेस टीचिंग चिकित्सालय श्रीनगर में एंडस्कोपी का लोकापर्ण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा पंच पीपल से स्वीत तक ऐलिवेटेड मेरिन ड्राईव सड़क तथा लोक निर्माण विभाग श्रीनगर द्वारा ठण्डी सड़क का प्रस्तुतिकरण की समीक्षा भी की। वहीं उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर में टैक्नीशियन सवंर्ग के अंतर्गत ओ०टी० टैक्नीशियन, सी०एस०एस०डी० टैक्नीशियन, ई०सी०जी० टैक्नीशियन, ऑडियोमैट्री टैक्नीशियन एवं डेण्टल टैक्नीशियन के नियुक्ति पत्र वितरित भी किये । उसके बाद उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर के सभागार में उत्तराखण्ड मेडिकल लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन के प्रान्तीय अधिवेशन में भी प्रतिभाग किया ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि केएस नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत सहित अन्य उपस्थित थे।