Arunabh raturi.janswar.com
थलनदी में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट: यमकेश्वर और थलनदी की टीमें आमने-सामने।
थलनदी:- आज दिनांक 30 दिसम्बर 2024 को अजमीर उदयपुर गेंद मेला एवं विकास समिति थलनदी में आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम संस्करण के चौथे दिन इण्टर कॉलेज यमकेश्वर एवं राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज थलनदी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया . टॉस यमकेश्वर ने जीता और पहले फिल्डिंग का फैसला लिया. थलनदी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 08 ओवर में बल्ले के बनिस्पत बाई रन और ह्वाईड बाल के सहारे 64 रन बनाए. जबाब में यमकेश्वर की टीम निर्धारित 08 ओवर में महज 48 रन ही बना सकी. इस प्रकार थलनदी की टीम 16 रन से मैच जीत गई।
आज पहला सेमीफाइनल मैच इण्टर कॉलेज अजमेर पोखरी और अटल उत्कृष्ट विद्यालय भृगुखाल के मध्य हुआ जिसमें भृगुखाल की टीम विजयी रहा।
आज दूसरा सेमीफाइनल महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी और राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज थलनदी के बीच खेला गया जिसमें महाविद्यालय बिथ्याणी की टीम विजयी रही.
सभी विजेता टीमों को हार्दिक बधाई एवं कल महायोगी गुरू गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी और अटल उत्कृष्ट विद्यालय भृगुखाल होने वाले फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों सहित गेंद मेला समिति के सम्मानित अध्यक्ष श्री सुबोध नेगी जी सचिव श्री रविन्द्र सिंह बिष्ट जी और आयोजक मण्डल सहित भाईजी श्री संदीपकांत जी का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं कि आप सभी की बदौलत पहली बार महिला क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ.आशा है कि अगले वर्ष यह टूर्नामेंट और भव्य रूप में आयोजित होगा।