पौड़ी:- रा0इ0का0 देहलचौरी तथा केवर्स में आयोजित किया गया आपदा प्रबंधन, जन जागरूकता कार्यक्रम। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

रा0इ0का0 देहलचौरी तथा केवर्स में आयोजित किया गया आपदा प्रबंधन, जन जागरूकता कार्यक्रम।

पौड़ी:- जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशों के अनुपालन में विकास खंड पौड़ी, कोट व खिरसू में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसके तहत विकासखंड कोट के अंतर्गत रा0इ0का0 देहलचौरी तथा पौड़ी के अंतर्गत रा0इ0का0 केवर्स में आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में आपदा प्रबंधन, जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शनिवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार द्वारा एनसीसी व स्कूली छात्र-छात्राओं को खोज एवं बचाव/आपदा, जन–जागरूकता का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके दृष्टिगत आपदा के प्रकार, बचाव उपकरणों, भूकंप, भूस्खलन, सड़क दुर्घटना, वनों को आग से बचाना, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना आदि की जानकारी दी प्रदान की गई।

इस दौरान प्रधानाचार्य देहलचौरी राकेश नैथानी, आपदा प्रबंधन से विनोद नेगी, स्कूल के अन्य अध्यापक, एनसीसी व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थेl