A.RATURI.JANSWAR.COM
- सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकासपरक कार्यों का अधिकारियों को बेहतर तरीका से क्रियान्वयन के दिए निर्देश
- प्रत्येक विभाग इन्नोवेटिव कार्यों को आत्मसात करते हुए लोगों को उसका अधिकाधिक लाभ दिलाए
पौड़ी 19 जून 2024:- उपरोक्त दिशा निर्देश मा. केबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर गढ़वाल स्थित बीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान श्रीनगर में आयोजित समीक्षा बैठक में जनपद के विभागीय अधिकारियों को दिए।
उन्होंने सभी विभागों से विकास कार्यों का ब्यौरा प्राप्त करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री योजना के पात्र लोगों का चयन करते हुए उनको आवास प्रदान करने संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करने, श्रम विभाग के समन्वय से पात्र लोगों के श्रमिक कार्ड बनवानेके निर्देश दिए।
सभी सीएससी केंद्रों के कार्यों की बारीकी से निगरानी करते हुए उनसे बेहतर आउटकम प्राप्त करने के निर्देश दिए।
कहा कि सभी पंचायती भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों और शमशान घाटों के रास्तों को सुधारे। ग्राम सभा व ग्राम पंचायत की नियमित बैठकों को अनिवार्य रूप से पंचायत भवन में ही करवाने को कहा। साथ ही पंचायत घर को साफ सुथरा रखने तथा यदि कहीं पर कब्जा हो तो उसे अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी परिवारों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाएं। 2025 तक शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्र बनवाए तथा जहां पर बना रहे हैं उनको बेहतर मॉडल से बनाएं।
मा. मंत्री ने जनपद के लोगों को फलोद्यान के प्रति आकर्षित करने के लिए पौध की जगह सब्सिडी प्रदान करने को कहा, जिससे वह अपने स्तर से ही बेहतर वैरायटी की पौध क्रय कर सके तथा जनपद में 200 बगीचे बनाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि जिस जगह विद्यालय में भवन सुधार अथवा नए निर्माण की जरूरत हो तो उसको बनवाएं। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में बहुत कम बच्चे हैं उनको एक ही स्थान पर पढ़ने के लिए क्लस्टर विद्यालय डेवलप करें तथा दूर से आवागमन करने वाले बच्चों के आने-जाने के लिए किराया देने का प्रावधान करें।
मा. मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि प्रत्येक विकासखंड में सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ अथवा गायनोलॉजिस्ट की तैनाती करें तथा एक-एक एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती के लिए शीघ्र प्रक्रिया शुरू करें। साथ ही प्रत्येक विकासखंड में चिकित्सालय के पास में ही जन औषधि केंद्र खोलने और झोलाछाप चिकित्सकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी अधिकारियों को मा. मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा अनुपालन आख्या भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय ने कहा कि जनपद की टीम विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बेहतर कार्य करेगी तथा आश्वस्त किया कि टीम बेहतर आउटकम देगी।
बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएमएस रावत, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश गौड़, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।