मुख्यमंत्री का अल्मोड़ा भ्रमण कार्यक्रम# विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने किया 70 बाल विधायकों से सीधा संवाद# सैनिक कल्याण मंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग एवं सैन्य धाम निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली।www.janswar.com

 

-अरुणाभ रतूड़ी

मुख्यमंत्री का अल्मोड़ा भ्रमण कार्यक्रम

अल्मोड़ा 18 नवम्बर, 2021 (अशोक कुमार पांण्डेय)- अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस जनपद के दो दिवसीय भ्रमण पर आ रहे है। उन्हांेने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री दिनॉंक 19 नवम्बर, 2022 को 12ः45 बजे आई0टी0बी0पी0 हैलीपैड बिमौला अल्मोड़ा पहुॅचेंगे। वहॉ से प्रस्थान कर हवालबाग में 01ः00 बजे से 02ः30 बजे तक आजीविका महोत्सव एवं अन्य आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। 02ः30 बजे से 3ः00 बजे का समय आरक्षित रहेगा। 03ः00 बजे से 04ः30 बजे मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम अन्तर्गत जन संवाद एवं महिला संगठनों व स्वयं सहायता समूहों के साथ संवाद करेंगे। 04ः45 बजे आई0टी0बी0पी0 बिमौला हैलीपैड से प्रस्थान कर 05ः00 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुॅचेंगे।
उन्होंने बताया कि 05ः05 बजे से 06ः00 बजे तक भाजपा कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों के साथ भेंटवार्ता एवं सूक्ष्म जलपान करेंगे। 06ः00 बजे से 06ः15 बजे व्यापार मण्डल व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंटवार्ता करेंगे। 06ः15 से 06ः25 बजे बार एसोशिएसन के प्रतिनिधियों से भेंटवार्ता करेंगे। 06ः25 से 06ः50 बजे प्रबुद्व नागरिकों के साथ संवाद/सुझाव लेंगे। 06ः50 बजे से 07ः10 बजे का समय आरक्षित रहेगा। 07ः15 बजे से 08ः30 बजे तक मल्ला महल पुराना कलेक्ट्रेट अल्मोड़ा में आजीविका महोत्सव सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अल्मोड़ा में करेंगे।
उन्होंने बताया कि दिनॉंक 20 नवम्बर, 2022 को मा0 मुख्यमंत्री द्वारा प्रातः 09ः00 बजे राजकीय पुस्तकालय अल्मोड़ा का लोकापर्ण एवं एन0सी0सी0 कैडेट्स व अन्य प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ‘‘उत्तराखण्ड राज्य श्रेष्ठ राज्य होगा‘‘ विषय पर संवाद करेंगे। वहॉ से प्रस्थान कर सर्किट हाउस पहुॅचकर 09ः30 बजे से 10ः00 बजे तक पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भेंटवार्ता करेंगे। 10ः00 बजे से 11ः15 बजे तक जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। 11ः20 बजे आर्मी हैलीपैड अल्मोड़ा से छडौजा हैलीपैड लमगड़ा अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। 12ः00 बजे से 12ः45 बजे से तक डोल आश्रम अल्मोड़ा में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रचारिका अभ्यास वर्ग के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगें। 01ः30 बजे डोल आश्रम हैलीपैड अल्मोड़ा से पंतनगर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

**********

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने किया 70 बाल विधायकों से सीधा संवाद

देहरादून,( ललित मोहन लखेड़ा) उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग व प्लान इंडिया इंटरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित बाल विधानसभा में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने पहुंचकर 70 बाल विधायकों से सीधा संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया| इस मौके पर ऋतु खंडूडी ने विधानसभा के सत्र संचालन एवं विधायी कार्यों से जुड़ी जानकारी बाल विधायकों के साथ साझा की|

चतुर्थ बाल विधान सभा 2022 कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बाल विधायकों को सम्बोधित किया गया, जिसमें विधानसभा की कार्यवाही व प्रश्नकाल सत्र के सम्बन्ध में प्रतिभागियों से वार्ता की गई। प्रतिभागी बाल विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से प्रश्नकाल व विधानसभा की प्रकिया से सम्बन्धित मुद्दो पर विस्तृत रूप से बातचीत कर अपने सवाल का संतोषजनक उत्तर प्राप्त किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागी बाल विधायकों द्वारा भी पोक्सो, नशा खोरी, लिंगानुपात व भ्रुणहत्या जैसे गम्भीर मुद्दो पर अपने विचार व्यक्त किये गये।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने कहा कि बाल विधानसभा के यह 70 बाल विधायक प्रदेश के लाखों बच्चों के साथ-साथ देश के भविष्य के भी प्रतिनिधि हैं। ऐसे जागरूक बच्चे देश की समस्याओं के समाधान और भविष्य में नीति निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।” इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी बाल विधायकों को विधानसभा भ्रमण के लिए आमंत्रित किया| साथ ही आयोजन समिति को बाल विधानसभा का सत्र भराड़ीसैण विधानसभा भवन में भी आयोजित करने का सुझाव दिया|
बता दें कि बाल विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र शुक्रवार से देहरादून में शुरू हुआ|
19 नवंबर को बाल विधानसभा में चयनित 70 बाल विधायकों द्वारा बाल मुख्यमंत्री, बाल विधानसभा अध्यक्ष, बाल नेता प्रतिपक्ष के अलावा बाल कैबिनेट मंत्रियों का निर्वाचन किया जाएगा। इसके बाद बाल विधानसभा का गठन होगा। जिसमें राज्य के ज्वलंत मुद्दों, रजनीतिक गतिविधियों, स्वास्थ्य मिशन, कानून व न्याय व्यवसथा, पेयजल, विद्युत समेत विभिन्न समस्याओं पर बाल सदन में चर्चा होगी।
शुक्रवार को गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान द्वारा चतुर्थ बाल विधान सभा- 2022 की प्रथम दिवस अभीमुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन किया गया, जिसमें सुश्री सृष्टि गोस्वामी, पूर्व बाल मुख्यमंत्री, श्री अमन, पूर्व बाल स्पीकर व श्री आसीफ हसन, पूर्व बालप्रतिपक्ष व प्लान इण्डिया से श्री सुधीर राय टेक्निकल एक्सपर्ट चाईल्ड प्रोटेक्शन, शेरोन जेकोब, सुश्री चारू आनन्द, सिनियर प्रोग्राम मैनेजर, सुश्री पुनम मेहता, टेक्निकल एक्सपर्ट उपस्थित रहे, जिसमें चतुर्थ बाल विधानसभा – 2022 कार्यक्रम में प्रतिभागी बाल विधायकों का मार्गदर्शन किया गया। बाल विधायकों की अभीमुखीकरण कार्यशाला में बच्चों को पूर्व बाल मुख्यमंत्री, पूर्व बाल स्पीकर व पूर्व बालप्रतिपक्ष से उनके अनुभव को सुनने का सुनहरा मौका मिला।
कार्यक्रम में आयोग की अध्यक्ष डा० गीता खन्ना, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपरवाण, प्लान इण्डिया के अधिकारी गोपाल थपलियाल, प्रभारी सचिव एस0के0 त्रिपाठी, विधि अधिकारी ममता रौथाण, बाल मनोवैज्ञानिक निशात इकबाल, वरिष्ठ सहायक नितिन राणा, कनिष्ठ सहायक शान्ति भट्ट, आयोग की मिडिया सलाहकार शिक्षज्ञा घिल्डियाल व वैयक्तिक सहायक विशाल चाचरा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे |

*********

सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग एवं सैन्य धाम निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

मंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड वीरों की भूमि है, और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना है कि उत्तराखण्ड में सैन्य धाम निर्माण हो तथा एक सैनिक होने के नाते यह मेरा भी दृढ़ संकल्प है कि उत्तराखण्ड का सैन्य धाम यहां के चार धामों की तरह ही विकसित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर विशेष रूचि ली है। मंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि 2023 के अंत तक हम सैन्य धाम का निर्माण पूर्ण कर लेंगे।

मंत्री ने कहा कि सैन्य धाम को भव्य रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करके सैन्य धाम के डिजाइन को अंतिम रूप दिया है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष में प्रदेश भर शहीद सम्मान यात्रा के दौरान प्रदेश के 1734 शहीद परिवारों के घर से मिट्टी एकत्र कर सैन्य धाम में बनाये जाने वाली अमर जवान ज्योति के नीचे रखा जायेगा।

मंत्री ने कहा कि सैन्य धाम का मुख्य द्वार पर और उत्तराखण्ड के गौरव और देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम पर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा नवंबर 2022 के अंत तक 28% निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा।

इस अवसर पर बैठक में अपर सचिव सैनिक कल्याण चन्द्र सिंह धर्मसत्तू, उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, संयुक्त सचिव सुनील सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।