-अरुणाभ रतूड़ी
मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउण्ड, देहरादून में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को परेड ग्राउण्ड, देहरादून में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस पर 12 जनवरी को भारत सरकार की भांति राज्य एवं जनपद स्तर पर भी युवा दिवस मनाया जायेगा। युवक एवं महिला मंगल दलों को जिला योजना से दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि 04 हजार रूपये से बढ़ाकर 05 हजार रूपये की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर 2021-22 के उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों को राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवॉर्ड से सम्मानित किया। जिन तीन युवक मंगल दलों को पुरस्कृत किया गया उनमें युवक मंगल दल मनकटिया, विकासखण्ड मूनाकोट, पिथौरागढ़ को प्रथम, युवक मंगल दल धुरा, नन्दानगर, विकासखण्ड घाट, चमोली को द्वितीय एवं युवक मंगल दल खेड़ाजट, विकासखण्ड नारसन, हरिद्वार को तृतीय पुरस्कार मिला। जिन महिला मंगल दलों को पुरस्कृत किया गया उनमें महिला मंगल दल, नन्दानगर, विकासखण्ड घाट, चमोली को प्रथम, महिला मंगल दल किसमिला, विकासखण्ड कपकोट, बागेश्वर को द्वितीय एवं महिला मंगल दल बड़ोवाला, विकासखण्ड डोईवाला तथा महिला मंगल दल हसनपुर विकासखण्ड भगवानपुर को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार मिला। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवक एवं महिला मंगल दलों को क्रमशः 01 लाख, 50 हजार एवं 25 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि ऐसे महोत्सव हमारी संस्कृति एवं पंरपराओं को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि इस युवा महोत्सव से चयनित होकर जो प्रतिभागी 12 जनवरी को धारवाड़, कर्नाटक में राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में राज्य की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपनी कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे, वे राज्य के ब्राण्ड एम्बेस्डर के रूप में हमारी सांस्कृतिक विरासत का परिचय करायेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की पहचान उसकी संस्कृति, भाषा, बोली एवं परिवेश से होती है। इनको बढ़ावा देना जरूरी है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां अपनी संस्कृति एवं परंपराओं को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिये ब्लॉक स्तर से भी युवा प्रतिभाओं को अवसर मिले हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को विशेष लाभ हुआ है। यह एक सराहनीय प्रयास है। इससे हमारे प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर गया है। भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। आने वाले 25 साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम सभी को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन पूरे सामर्थ्य के साथ करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा तेजी से बढ़ी है। भारत दुनिया की पांचवी सबसे बढ़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है। आज वैश्विक स्तर पर भारत से भेजे गये प्रस्तावों पर फैसला होता है। इसका ही परिणाम है कि इस वर्ष भारत को जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मिली है। भारत तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है। राज्य में भी लोगों को आत्मर्निर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। रोजगार के साथ ही स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत, लोक नृत्य एवं हमारी सांस्कृतिक पंरपराओं से जुड़े अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कर्नाटक में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव की प्रेरणा स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन दर्शन से मिलती है। वे सभी युवाओं के आदर्श थे। युवाओं को उनकी जीवन शैली से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने जीवन के जो मंत्र दिये वो आज भी प्रासांगिक है। हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने की युवाओं पर विशेष जिम्मेदारी होगी।
इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, श्री बृज भूषण गैरोला, निदेशक प्रान्तीय रक्षक दल श्री जितेन्द्र सोनकर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
*********
राज्य सरकार द्वारा मंडुवे की खरीद पर 35 रूपये प्रतिकिलो की दर से दिया जाएगा न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी)’’
‘‘समस्त प्राथमिक साख सहकारी समितियों द्वारा किसानों से मंडुवा क्रय किया जाएगा’’
पौड़ी (04 जनवरी,2022)मुख्य विकास अधिकारी गढ़वाल अपूर्वा पाण्डे ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 9600 मीट्रिक टन मंडुवा क्रय करने हेतु राज्य सरकार को अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि क्रय किये गये मंडुवा को पी०डी०एस०. आंगनवाडी एवं विद्यालयों में मिड डे मील के माध्यम से वितरित किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी कहा कि जनपद क्षेत्रातंर्गत कृषकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 3578.00 (तीन हजार पाँच सौ अठ्ठत्तर) प्रति कुन्तल के आधार पर मंडुवा क्रय किया जायेगा। मंडुवा क्रय किये जाने हेतु सहकारिता विभाग को जनपद अन्तर्गत नोडल नामित किया गया है, जिसके अन्तर्गत सहकारिता विभाग द्वारा संचालित जनपद की समस्त प्राथमिक साख सहकारी समितियों द्वारा किसानों से मंडुवा क्रय करते हुए क्रय धनराशि का भुगतान किया जायेगा। कहा कि इस कार्य में कृषि, उद्यान व ग्राम्य विकास के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के किसानों को विक्री मूल्य एवं क्रय केन्द्र की जानकारी प्रदान की जायेगी एवं किसानों से क्रय किये जाने वाले मंडुवे को सम्बन्धित क्षेत्र में स्थित सहकारी समितियों तक पहुँचानें में सहायता प्रदान की जाए। इसके साथ-साथ सहकारिता विभाग के समस्त समितियों द्वारा मंडुवें को क्रय किये जाने से पूर्व गुणवत्ता की जाँच एवं अवशिष्ट पदार्थों की जाँचोपरान्त क्रय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद अन्तर्गत मंडुवे की खरीद की समय सीमा 31 जनवरी 2023 तक निर्धारित की गई है। कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा जिन किसानों से पूर्व में रू0 2700 प्रति कु0 की दर से मंडुवा क्रय किया गया है, उन्हें भी न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं क्रय मूल्य का अन्तर रू0 878 प्रति कुन्तल का अतिरिक्त भुगतान किया जायेगा।
*********
अल्मोड़ा पुलिस ने जाल बिछा कर गिरफ्तार किया 25 हजार ईनामी नटवर लाल।
नाम बदलकर रहने की चालाकी भी न आई काम, अल्मोड़ा पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुचाँने का किया इंतजाम
अल्मोड़ा(अशोक कुमार पाण्डेय) लाखों की ठगी करने वाले 25 हजार के ईनामी/मोस्ट वांटेड को अल्मोड़ा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
एससएपी अल्मोडा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों से सम्बन्धित ईनामी/मफरुर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिये गये थे।
इस क्रम में सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव, निरीक्षक अरुण कुमार प्रभारी डीसीआरबी अल्मोड़ा के नेतृत्व में टीम का गठन कर कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत एफआईआर नम्बर-08/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 25 हजार के ईनामी अभियुक्त शरद मिश्रा की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीमों को गैर राज्यों में रवाना किया गया था।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ठगी के 02 अभियुक्त को पूर्व में ही किया जा चुका है गिरफ्तार
उक्त अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त राहुल त्रिपाठी को वर्ष 2017 व दूसरे अभियुक्त नवनीत शुक्ला जिस पर 20 हजार रुपये का ईनाम था उसे अल्मोड़ा पुलिस द्वारा वर्ष 2022 माह सितम्बर में गिरफ्तार किया जा चुका था।
ठगी का तरीका
अभियुक्तगणों द्वारा अल्मोड़ा में वर्ष 2017 में एटीएम में भोले-भाले लोगों व बुजुर्गो की मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड अपने हाथ में लेकर एक छोटी स्क्रीनिंग डिवाइस स्वाईप मशीनों से एटीएम कार्ड चुपके से स्वाईप कर लेते थे, जिससे एटीएम कार्ड का डाटा स्वाईप मशीन में आ जाता था फिर अभियुक्तगण शरद मिश्रा, नवनीत शुक्ला व राहुल त्रिपाठी दिल्ली जाकर एटीएम कार्ड बना कर अलग- अलग एटीएम के क्लोन से करीब 05 लाख रुपये निकाले गये। अभियुक्तगण द्वारा संगठित होकर समाज में गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से धोखाधडी कर आर्थिक लाभ अर्जित करत थे।
अभियुक्त शरद मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल-
अभियुक्त की तत्समय गिरफ्तारी न हो पाने पर अभियुक्त के विरुद्ध मफरूरी में आरोप पत्र मा० न्यायालय प्रेषित किया गया। मा० न्यायालय विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट द्वारा मफरुर अभियुक्त शरद मिश्रा के विरुद्ध स्थायी वारन्ट जारी किया गया था, स्थायी वारन्ट की तामील व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा निरीक्षक अरुण कुमार प्रभारी डीसीआरबी अल्मोड़ा/एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा के नेत्तृव में टीम गठित की गयी एवं टीम को इनामी मफरूर/वारन्टी अभियुक्त के सम्बन्धित पते पर दबिश हेतु रवाना किया गया।
अभियुक्त शरद मिश्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार भेष बदलकर अपनी पहचान छुपाकर लगातार स्थान बदल रहा था पुलिस को चकमा देने के लिए शरद मिश्रा ने अपना नाम बदलकर शरद सोनी रखकर ज्वैलरी का काम कर रहा था।
पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी कर साईबर सेल की सहायता से अथक प्रयासों के बाद दिनांक 04.01.2023 को अभियुक्त शरद मिश्रा को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
शरद मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा निवासी कन्नूपुरराजा पास्ट दत्तौली अंधियारी, थाना मनकापुर, जिला गौड़ा, स०प्र०, हाल सी 239 करावलनगर गली नं0-03 थाना खजूरी खास नई दिल्ली।
जनपद में अभियुक्त आपराधिक इतिहास
(1) मु०अ०स०-89/2017 धारा 420 भादवि व 66 / 66सी आई०टी० एक्ट बनाम शरद मिश्रा कोतवाली अल्मोड़ा।
(2) मु०अ०सं०-102 / 2017 धारा 420 भादवि व 06 / 65सी आई०टी० एक्ट बनाम शरद मिश्रा कोतवाली अल्मोड़ा।
(3) एफआईआर नम्बर-08/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम शरद मिश्रा कोतवाली अल्मोड़ा।
अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।