मुख्यमंत्री ने प्रात: भ्रमण  के समय ग्राम सिरोर,नेताला में खेतों में पावर वीडर से जुताई की।#कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित ‘संयुक्त मोर्चा सम्मेलन’में प्रतिभाग किया # नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित-www.janswar.com

मुख्यमंत्री ने प्रात: भ्रमण  के समय ग्राम सिरोर,नेताला में खेत में पावर वीडर से जुताई की।

ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।
मुख्यमंत्री ने राज्य में होने वाले श्रीअन्न उत्पादों को बढ़ावा देने के मकसद से ग्राम सिरोर में ’लाइन शोइंग’ विधि से की मंडुआ की बोआई।गांव को आदर्श एवं सर्वश्रेष्ठ बनाने से ही सर्वश्रेष्ठ राज्य का सपना होगा पूरा : मुख्यमंत्री धामी

दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को  सीमांत विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम सिरोर, नेताला  में प्रातः काल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के बारे में भी ग्राम वासियों से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया।  उन्होंने ग्राम सिरोर के खेतों में पावर वीडर से जुताई की। मुख्यमंत्री ने गांव क्षेत्र में मंडुवे की खेती को बढ़ावा देने के मकसद से ग्राम सिरोर में ’लाइन शोइंग’ विधि से मंडुआ की बोआई की एवं महिलाओ को मंडुए के बीज वितरित किए।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए आधुनिक उपकरणों को किसानों को ज्यादा से ज्यादा वितरित किए जाने की बात कही। उन्होंने खेतो में जीवामृत खाद, बीजामृत खाद का भी छिड़काऊ किया। साथ ही  जीवामृत खाद, बीजामृत खाद के इस्तमाल को खेतो में ज्यादा से ज्यादा बड़ाए जाने की बात कही।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर गांव में फलदार पौधों का रोपण भी किया। उन्होंने कहा कि बंजर भूमि में हम अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने चहिए। उन्होंने कहा प्रातः काल भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों से मिलकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक मिलता है। उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाए जाने का सपना गांव को आदर्श एवं सर्वश्रेष्ठ बनाने से ही पूरा होगा।

*********

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित ‘संयुक्त मोर्चा सम्मेलन’में प्रतिभाग किया!

अल्मोड़ा जनपद की अपनी सोमेश्वर विधानसभा स्थित स्याहीदेवी मंडल की ग्रामसभा गोविंदपुर में  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ज के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित ‘संयुक्त मोर्चा सम्मेलन’में प्रतिभाग किया!

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और वंदेमातरम के साथ हुआ!

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, साथ ही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की!

साथ ही सभी से आगामी चुनावों की तैयारी करने के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की बात कही!

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री रमेश बहुगुणा जी, जिला मंत्री श्री कन्नू शाह जी, महाजनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक श्री ललित दोसाद जी,श्री दीप भगत जी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती लीला बोरा जी, जिला मंत्री श्रीमती वंदना आर्या जी, मण्डल अध्यक्ष सोमेश्वर (युवा मोर्चा) श्री शंकर बिष्ट जी, श्री अशोक जलाल जी, जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्री हरीश बिष्ट जी, विधायक प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी जी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री भूपाल मेहरा जी, कोषाध्यक्ष श्री कृष्णा भंडारी जी,श्री धर्मेंद्र बिष्ट जी,श्रीमती पुष्पा भंडारी जी,श्रीमती लता पंत जी,श्री महेश नयाल जी,श्री खडग सिंह जी,श्री कृपाल नयाल जी,श्री दिवान कार्की जी,जिला संयोजक सोशल मीडिया श्री कृपाल बिष्ट जी, सहित सभी मंडलो के मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, सभी मोर्चो के अध्यक्ष, पदाधिकारी के साथ ही पार्टी के ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

**********

नगर पालिका परिषद में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
अल्मोड़ा(अशोक कुमार पाण्डेय)आज नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के स्वर्गीय विजय जोशी सभागार में एक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अल्मोड़ा जनपद से दीक्षिता जोशी, जो मूल रूप से दन्या अल्मोड़ा की निवासी हैं उनके द्वारा भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा आईएएस में 58वां स्थान प्राप्त करने पर तथा बख्शीखोला निवासी कान्हा जोशी द्वारा संघ लोक सेवा आयोग में असिस्टेन्ट कमांडेंट भर्ती परीक्षा पास कर देशभर में 16वां स्थान प्राप्त करने पर एवं हिफ़जान खान निवासी कैंट अल्मोड़ा द्वारा अंडर 14 फुटबाल में भारत की ओर से खेल कर विजयी होने पर नगर पालिका परिषद्, अल्मोडा द्वारा अल्मोड़ा नगर के नागरिकों की ओर से उनका माल्यार्पण कर, अंग वस्त्र भेंट कर तथा स्मृति चिन्ह से उनका नागरिक सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ० लक्ष्मी कान्त ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ किसी भी सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही बच्चों को अपना उद्देश्य स्पष्ट रखना चाहिए जिससे कि उन्हें यह पता चल सके कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना है तथा उसी के अनुसार अपनी तैयारियां भी कर सकें। विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ० लक्ष्नी कान्त के संस्थान के पूर्णकालिक निदेशक बनने पर उनको भी बधाई दी गई, तथा उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सभासद राजेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर दीक्षिता जोशी, कान्हा जोशी व हिफजान खान के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तीनों ही प्रेरणादायी प्रतिभाओं का होटल एसोसिएशन, बैटमिंटन एसोसिएशन, फुटबॉल एसोसिएशन आदि की तरफ से भी बधाई दी गई। कार्यक्रम में सम्मानित तीनों प्रतिभाओं ने सम्मान कार्यक्रम के आयोजन के लिए पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी तथा पालिका परिवार तथा उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के साथ असफलताएं भी आती रहती हैं, जिन्हें दरकिनार कर सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरन्तर प्रयास करने चाहिए। उन्होनें अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अध्यापकों के साथ-साथ समाज को भी दिया। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि यह सम्मान अल्मोड़ा नगर के नागरिकों की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे ऊँचे सपने देखते हैं तथा जिनके हौसले बुलन्द होते हैं, वही इस प्रकार की कठिन सफलता प्राप्त कर पाते हैं, और ये बच्चे आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक का काम भी करेंगे। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि दीक्षिता जोशी ने जहाँ एक तरफ दुनिया की सबसे कठिन आईएएस परीक्षा बिना किसी कोचिंग के निकालकर यह दिखाया है कि कोई भी परीक्षा अपनी लगन व मेहनत के बल पर पास की जा सकती है, वहीं कान्हा जोशी ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक कमान्डेन्ट परीक्षा में देश भर में 16वाँ स्थान प्राप्त कर दिखाया कि हिन्दी माध्यम से भी देश भर में उच्च रैंकिंग प्राप्त की जा सकती है तथा हिफजान खॉन ने फुटबाल में अण्डर-14 भारतीय टीम में खेलकर यह दिखाया है कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देकर उच्च मंजिल हासिल की जा सकती है और खेलों में भी अपना कैरियर बनाया जा सकता है। पालिकाध्यक्ष ने युवाओं से अनुरोध किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान केन्द्रित करें तथा नशे से दूर रहें। नशा युवा पीढ़ी को गर्त की ओर ले जा रहा है, अतः नशे से दूर रहकर सब कुछ हॉसिल किया जा सकता है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा भरत त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में अर्बन बैंक के पूर्व चेयरमैन आनन्द सिंह बगडवाल, वरिष्ट पत्रकार नवीन विष्ट, डे-केयर सेन्टर के अध्यक्ष हेमचन्द्र जोशी, कमल कुमार पाठक, सभासद दीपा साह, मनोज जोशी, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, पूर्व सभासद अशोक पाण्डे, हरीश कनवाल, डॉ० जे०सी० दुर्गापाल, केवल सती, नूर खॉन, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, महेश लाल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष रवि रौतेला, एलके पन्त, चन्द्रमणि भट्ट, डॉ० रमेश लोहनी, लक्ष्मण सिंह, नवीन जोशी, निर्मल जोशी, निर्मल रावत सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।