A.Raturi.Janswar.Com
मुनि की रेती पुलिस के अथक प्रयासों से गुमशुदा महिला को किया परिजनों के सुपुर्द तथा परिजनों द्वारा पुलिस का किया हार्दिक आभार।
थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी :- दिनांक 8.6.2024 को एक महिला चंद्रकला पत्नी पीपत ग्राम दीघा थाना नसीरपुर कल दिनांक 08/06/024 जो अपने परिजनों से बिछड़ गई थी। उक्त महिला अधिक उम्र होने के कारण अपना पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही थी। जिसका सभी थाना/चौकी/ जिला कंट्रोल रूम/थाना लक्ष्मण झूला/थाना ऋषिकेश आदि सभी संभावित स्थानों में इस महिला के परिजनों के बारे में जानकारी की गई। लेकिन गुमशुदा महिला श्रीमती चंद्रकला के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। उक्त महिला को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी जानकी पुल पर बैठाया गया। सूचना का प्रचार प्रसार कर चौकी जानकी पुल में संपर्क हेतु बताया गया। उक्त महिला के बारे में चौकी जानकी पुल पर जानकी पुल के पास रायबरेली से यात्रा हेतु आए लोगों से उसकी भाषा में बात कराई गई। बात करने के दौरान यह प्रकाश में आया कि उक्त महिला ग्राम दीघा, थाना नसीरपुर जिला रायबरेली क्षेत्र की रहने वाली है। जो यात्रा में आने के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गई। थाना पुलिस द्वारा थाना नसीरपुर *जनपद रायबरेली के मोबाइल नंबर जो गूगल पर सर्च कर प्राप्त किया गया तथा थाना अध्यक्ष नसीरपुर महोदय से बात की गई तो उनके द्वारा उनके गांव में चीता कर्म0गण को भेज कर सूचना दिलवाई गई। सूचना प्राप्त होने पर उनके परिजन श्रीमती चंद्रकला को लेने चौकी जानकी पुल थाना मुनि की रेती पहुंचे* और श्रीमती चंद्रकला को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा *थाना मुनि की पुलिस का आभार व्यक्त किया* तथा भूरि भूरि प्रशंसा की गई और उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया गया।