यमकेश्वर/थनूर:-रचनात्मक जुड़ाव उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय ने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया।###नौकरी के अवसर की शुरुआत: डेंसो प्राइवेट लिमिटेड ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय डिग्री कॉलेज, यमकेश्वर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

उत्तराखंड भवन निर्माण अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा ग्रामीण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

यमकेश्वर/थनूर:- बृहस्पतिवार को ग्राम थनूर में उत्तराखंड भवन निर्माण अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को डीटीआर ऑर्गेनाइज के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। और श्रमिकों को श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर ऑर्गेनाइज के सदस्य हर्ष गौड़ के द्वारा बताया गया कि यमकेश्वर ब्लॉक में 36 गांव के श्रमिकों को योजना के बारे में बता चुके हैं। और उन्होंने कहा कि श्रमिक के पास श्रमिक कार्ड होगा तभी उन्हें उत्तराखंड भवन निर्माण द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।

इस योजना के अंतर्गत श्रमिक को बेटी के विवाह करने के लिए 51000 रूपये, पेंशन सुविधा, दुर्घटना बीमा, और आत्मनिर्भर स्कीमों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान माला देवी ने भी श्रमिकों को श्रमिक कार्ड बनाने के लिए कहा और सभी महिला श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही सभी श्रमिकों की समस्या सुनी।

———————–00—————-

नौकरी के अवसर की शुरुआत: डेंसो प्राइवेट लिमिटेड ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय डिग्री कॉलेज, यमकेश्वर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया।

बिथ्याणी:- आज दिनांक 26/09/2024 को महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में डेन्सो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सिडकुल हरिद्वार के द्वारा रोजगार – प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।डेन्सो कम्पनी की ओर से प्लांट हैड श्री अरोड़ा जी व एच आर हैड श्री हरीश चंद्र पंत उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम उक्त अधिकारियो के द्वारा महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को कम्पनी व वहां के कार्य प्रणाली के विषय में गहनता से बताया गया तथा छात्र -छात्राओं के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए। इसके उपरांत उक्त अधिकारियो ने कैम्प में आएं छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया जिसमें महाविद्यालय के पांच छात्रों आरती , शिवानी, प्रियंका , अंजली व हिमांशु का चयन हुआ है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ उमेश त्यागी, डॉ विनय पाण्डेय, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ सुनील देवराडी डॉ पूजा रानी ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

उक्त कार्यक्रम में संजय रतूड़ी, सतीश नेगी, सुनील रावत , अरविंद, पूनम, जयदेव बिष्ट व ग्राम कस्याली से सुबोध नेगी का विशेष सहयोग रहा।