-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी
(रवासण नदी में बढा जलस्तर)
कल रात आठ बजे से प्रारम्भ हुई मूसलाधार वर्षा ने जहां यमकेश्वर विधानसभा मे जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है वही रवासण ,हेंवल,खोह,ताल की रौड़ी(बीन नदी) आदि नदियों में जलस्तर बाढ की स्थिति पैदा कर रहीं हैं
रवासण नदी जिसे ऊपरी भाग में सतेड़ी गाड कहा जाता है में जलस्तर बढने से कुछ लोगों के घरों में बाढ का पानी घुस गया है।जिला पंचायत सदस्य गुमालगाँव श्री विनोद डबराल ने फोन पर बताया कि उनका नदी के पास बने मकान के बाहर रखा ट्रैक्टर ट्राली व अन्य उपकरण नदी की बाढ मे बह गये। बचाव व राहत टीम घटना स्थल की ओर रवाना हो गयी हैं। वर्षा अभी भी जारी है।