(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
युवती के साथ जबरन शारीरिक शोषण एवं मारपीट करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पिथौरागढ़:- विगत दिवस कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रांतर्गत एक युवती द्वारा थाने में तहरीर दी गई कि ललित ऐरी पुत्र हर सिंह ऐरी निवासी कृष्णापुरी, पिथौरागढ़ ने उसे शहर क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की।
उक्त प्रकरण पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 64/115(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी श्री के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में एसएचओ कोतवाली श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व मंं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त ललित ऐरी को सुवर बाड़ा, निकट देव सिंह पार्किंग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
1. उप निरीक्षक बबीता टम्टा
2. कांस्टेबल गोविन्द प्रसाद
3. कांस्टेबल रविन्द्र बोरा