राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (UPES) में आयोजित 20वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया# महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाँटी मिठाई#न्याय संघर्ष समिति का धरना 51वें दिन में व आमरण अनशन आमरण अनशन 17वें दिन  जारी-wwwJanswar.com

-अरुणाभ रतूड़ी

राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़  में आयोजित 20वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को विधौली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (UPES) में आयोजित 20वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। दीक्षांत समारोह में विभिन्न विषयों के 11 टॉपर्स छात्रों को गोल्ड मेडल, 65 छात्रों को सिल्वर मेडल व 14 छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में यूपीईएस के विभिन्न कोर्सेज़ के कुल 599 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल तेजेंद्र सिंह शेरगिल (से नि) व दीपक सेठ को डॉक्टरेड की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।

यूपीईएस के 20वें दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में जो उत्साह नज़र आ रहा है उसमें यह बात तय है कि सभी विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल है। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्ता के जिन तकनीक और मापदंडों के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ड्रोन तकनीक, वर्चुअल सिस्टम से भी आगे बढ़कर 3एम मेटा वर्ड की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के रिसर्च के मापदंड भी उच्च स्तरीय हैं।

*हर सपने को संकल्प में बदलें- राज्यपाल*

राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि हर सपना संकल्प की ओर जाना चाहिए। युवा अगर एक बार अपने विकल्प को संकल्प का रूप दे देंगे, तो उन्हें सफलता से कोई नहीं रोक पाएगा। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होने वाला है। उन्होंने कहा कि हम सब को यह तय करना है कि उत्तराखण्ड को 2025 में हम किस बुलंदी पर ले के जाएँगे। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा देश वासियों को कुछ संकल्प दिए गए हैं, जिनमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने, ग़ुलामी की मानसिकता से निकलने, भारत की विरासत पर गर्व करने के साथ ही एकता अखंडता के संकल्प शामिल हैं। राज्यपाल ने युवाओं से अह्वान करते हुए कहा कि वे इन संकल्पों को अवश्य पूरा करें। राज्यपाल ने कहा कि जब तक किसी व्यक्ति को अच्छी शिक्षा ना मिले तब तक वो अच्छा इंसान भी नहीं बन सकता है। राज्यपाल ने कहा कि छात्र हमेशा अच्छा करने की भावना से आगे बढ़ें।

*विश्वविद्यालयों की बेस्ट प्रैक्टिस को अपनाया जाए*

राज्यपाल ने राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी 37 विश्वविद्यालय और 500 कॉलेजों को एक मंच पर लाने के लिए सरकार अच्छा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इसका प्रत्यक्ष फ़ायदा तब होगा जब सभी विश्वविद्यालयों की बेस्ट प्रैक्टिस को अपनाया जाए, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ेगी।

दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल ने संस्थान के संस्थापक चांसलर स्व. डॉ एस.जे. चोपड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साथ जुड़े संस्मरणों को साझा किया। दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामना दी। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सुनील राय ने संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय चेयरमैन श्री शरद मेहरा, प्रति कुलपति डॉ. राम शर्मा समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
……….0……….

महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाँटी मिठाई

अल्मोड़ा (अशोक कुमार पाण्डेय)भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आज सांसद कार्यालय में उत्तराखंड की महिलाओं को 30% आरक्षण देने संबंधी विधेयक को विधानसभा से पारित किए जाने पर जाने पर मिष्ठान वितरण किया तथा उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर उपस्थित नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के प्रति सम्मान की प्रतिबद्धता का निर्वहन करते हुए उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण को लाभ दिया है इससे उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में उत्तराखंड की महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी तथा उत्तराखंड के विकास को एक नई दिशा मिलेगी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने सरकार का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत महिला मोर्चा जिला महामंत्री जिला बोरा पूनम पालीवाल बीना नयाल चंद्रा जोशी रेखा आर्य सभासद अमित साह सलमान अंसारी तस्लीम अंसारी मोहम्मद मुद्दसर नरेंद्र बिष्ट मुकुल कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

*********

न्याय संघर्ष समिति का धरना 51वें दिन में व आमरण अनशन आमरण अनशन 17वें दिन  जारी

ऋषिकेश (ओम रतूड़ी) युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना अंकिता भण्डारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम उजागर करने व सीबीआई की माँग व विधानसभा भर्ती घोटाले में दोषियों पर कार्यवाही की माँग को लेकर धरना 51वें दिन व आमरण अनशन 17वें दिन जारी रहा।
आज धरने को उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण व वैदिक ब्राह्मणट सभा द्वारा समर्थन दिया।

आमरण अनशन के तीसरे चरण के छठवें दिन कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, शिक्षाविद संजय सिल्सवाल, वंदेमातरम ग्रुप के जितेन्द्र पाल पाठी, भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष यशवन्त रावत, युवा सूरज कुकरेती आमरण अनशन जारी रहा और क्रमिक अनशन पर पार्षद राधा रमोला, दिनेश चन्द्र मास्टर बैठे ।

समर्थन देने पहुंचे उप नेताप्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा की अंकिता हत्याकांड एक जघन्य अपराध हैं जिसने पूरे उत्तराखंड को हिला दिया सरकार ने उत्तराखंड की महिलाओं का मनोबल तोड़ा है एक तरफ सरकार कानून व्यवस्था की बात करती है और हमें उत्तराखंड की बेटी के साथ इतना बड़ा जघन्य अपराध हो जाता है दो महीने से ज्यादा का अधिक समय हो गया फिर भी अभी तक हमारी उत्तराखंड की बेटी बहन अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिल पाया सरकार कानून व्यवस्था की बात करती है एक और हमारी बेटी की हत्या हो जाती है और सरकार सबूत मिटाने में लग जाती है और जिन लोगों ने नौकरियों को बेचने का काम किया और अपनों को बैकडोर से भर्ती करवाने का काम किया वे लोग आज अंकिता, केदार व कमलेश जैसे कई युवाओं की मौत के दोषी हैं ।
कापडी ने कहा कि ऋषिकेश में चल रहे संघर्ष समिति के धरने को 51वें दिन हो गया हैं व आमरण अनशन को 17 दिन हों गया है व समर्थन देने हम वह हमारे नेतागण सभी यहां पर पहुंच रहे हैं और संघर्ष समिति को पूरा समर्थन मिल रहा हैं और संघर्ष समिति के सदस्य समिति के संयोजक मंडलों को साधुवाद देता हूं कि उन्होंने अंकिता को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई और मैं उनको बताना चाहता हूं कि उनकी यह आवाज व्यर्थ नहीं जाएगी बहन अंकिता को न्याय जरूर मिलेगा।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि हमें अंकिता के साथ साथ हर उस युवा को न्याय की लड़ाई लड़नी है जिनके साथ इस सरकार में अन्याय हो रहा है पूरे प्रदेश में एक के बाद एक आपराधिक घटनायें हो रही हैं परन्तु कोई सुध लेने वाला नहीं गाँव में होने वाले अपराधों पर पुलिस राजस्व पुलिस का मामला कह कर पल्ला झाड़ने का काम कर रही हैं इस आंदोलन को हमें दबने नहीं देना है हमें सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जंग करेंगे और आमरण अनशन को जारी रख कर अपनी बहन की न्याय की मांग को तेज करेंगे।

धरने पर पार्षद राधा रमोला, पार्षद अजीत सिंह, पार्षद चेतन चौहान, पार्षद राकेश सिंह,ओम रतूड़ी,ज़िला भाजपा किसान मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य व काफी संख्या में जनता उपस्थित रही।