Arunabh raturi/janswar.com
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेशवासियों को “बाल दिवस “की बधाई दी।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेशवासियों को, विशेष रूप से बच्चों को “बाल दिवस “की बधाई दी है। उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।बाल दिवस पर अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा और स्वास्थ्य का बुनियादी अधिकार देकर ही हम एक स्वस्थ और खुशहाल समाज की नींव रख सकते हैं। विशेष रूप से वंचित वर्गों के बच्चों के कल्याण के लिए सभी को आगे आना होगा। राज्यपाल ने अपेक्षा की है कि देश का हर बच्चा शिक्षित हो, उसका भविष्य उज्जवल और समृद्ध हो। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।