arunabh raturi.janswar.com
क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया की अध्यक्षता में आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय डूंगर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।
रुद्रप्रयाग 20 फरवरी 2024:- तहसील दिवस के अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 28 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 13 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में उप जिलाधिकारी बसुकेदार भगत सिंह फोनिया की अध्यक्षता में आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय डूंगर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा कुल 28 शिकायतें दर्ज की गई। प्राप्त शिकायतों में 13 का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
आयोजित तहसील दिवस में प्रधान ग्राम पंचायत डूंगर के प्रधान महिपाल सिंह कंडारी ने प्राथमिक विद्यालय भटवाड़ी में किचन के जीर्ण-शीर्ण हालत में होने से मरम्मत करने की मांग की। वहीं डूंगर के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में सायं से रात्रि के समय विद्युत बाधित होने की समस्या दर्ज की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने बोल्या नामक तोक के खिसकने से गांव को उत्पन्न हुए खतरे तथा घटबगड़ में पुराने लोहे के पुल की मरम्मत करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। सूरज सिंह ने विकलांग पेंशन न लगने तथा बड़ेथ गांव के राम प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध न होने संबंधी शिकायत दर्ज की। बसुकेदार क्षेत्रीय विकास एवं मेला समिति द्वारा डालसिंगी-बसुकेदार पर रुके हुए निर्माण कार्य प्रारंभ न होने, जोला गांव की नेहा देवी ने मनरेगा के तहत गौशाला बनाए जाने हेतु प्रार्थना-पत्र दिया।
उप जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए उनका यथाशीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों की जो भी समस्याएं हैं उनका तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह से कोई लापरवाही एवं ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि आज आयोजित तहसील दिवस में जो भी शिकायतें क्षेत्रीय जनता एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा दर्ज कराई गई हैं उन पर सभी अधिकारी शीघ्र कार्यवाही करते हुए उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से संबंधित को एवं जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, फार्मेसी अधिकारी जगदीश भारद्वाज, तहसीलदार प्रताप सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारी सुरेश शाह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं फरियादी मौजूद रहे।