रुद्रप्रयाग:-चोपड़ा में जन संवाद कार्यक्रम, ग्रामीणों ने सड़क-पेयजल समस्याओं की शिकायत की। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राइकाॅ चोपड़ा में आयोजित हुआ जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम

  • जन संवाद कार्यक्रम में 25 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें 11 का मौके पर निस्तारण, शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को किया गया प्रेषित
  • सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में राजकीय इंटर काॅलेज चोपड़ा में जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 25 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें मौके पर 11 शिकायतों का निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

रुद्रप्रयाग:- राजकीय इंटर काॅलेज चोपड़ा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के अवसर पर जरम्वाड़ के ग्रामीणों ने चोपड़ा उडामांडा मोटर मार्ग पर नोला तोक में क्षतिग्रस्त दीवार से आवासीय भवनों को उत्पन्न हुए खतरे के संबंध में शिकायत दर्ज की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने ढुग-जरम्वाड़ में पेयजल निगम द्वारा अनियमितता करने के अलावा पेयजल स्रोतों एवं टैंकों का निर्माण कार्य पूरा न करने की शिकायत भी दर्ज की। टेमना निवासी हर्षवर्धन बुटोला ने उनके आवास के ऊपरी हिस्से में रिलिंग लगाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। पिल्लू गांव के सुरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पिल्लू गणेशनगर मोटर मार्ग निर्माण में कटे हुए खेतों का मुआवजा न मिलने की शिकायत दर्ज की। राजकीय इंटर काॅलेज चोपड़ा अभिभावक-विद्यालय प्रबंधन समिति द्वार राइकाॅ चोपड़ा में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया गया। देवलख निवासी सच्चिदानंद त्रिपाठी ने देवलख लिंक रोड पर डामरीकरण करने की मांग की। गंधारी निवासी विनोद लाल ने गंधारी मोटर मार्ग से चैंडली, बरजखा, अनुसूचित जाति बस्ती व राजस्व ग्राम पाटा-पाटी तक मोटर मार्ग निर्माण को लेकर प्रार्थना-पत्र दिया। चोपड़ा निवासी किरन ने नंदा गौरा योजना तथा डुंगरी निवासी कल्पेश्वरी देवी ने आवास रखरखाव हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। टेमना गांव के रमेश चमोली ने टेमना-भटेरा को चोपड़ा मोटर मार्ग से जोड़े जाने के संदर्भ में प्रार्थना-पत्र दिया।

इस तरह आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में कुल विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 25 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निवारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाही से जिला कार्यालय सहित संबंधित शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए। साथ ही जिन शिकायतों में स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं उन पर समयसीमा के अंतर्गत स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों से संबंधित एल-1 पर कुल 148 तथा एल-2 पर 29 शिकायतें निस्तारण हेतु अवशेष हैं जिन्हें यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, जल निगम नवल कुमार, जिला शिकायत निवारण केंद्र के सहायक विनोद कुमार, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट सहित उरेड़ा, विद्युत, सिंचाई, पूर्ति, लोनिवि आदि विभागीय अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।