रुद्रप्रयाग:- राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में ‘युवा संवाद कार्यक्रम’ के अंतर्गत मेरे सपनों का भारत 2047 कार्यक्रम आयोजित किया गया। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘युवा संवाद कार्यक्रम’ के अंतर्गत मेरे सपनों का भारत 2047 कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रुद्रप्रयाग 22 जनवरी 2024:- कार्यक्रम का शुभारंभ केदारनाथ विधायक प्रतिनिधि अनूप सेमवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह बिष्ट तथा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पल्लवी व उनके साथियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनूप सेमवाल ने युवाओं से संवाद करने के साथ ही मेरे सपनों का भारत 2047 विषय पर विस्तृत से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवियों को भी विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए योगदान देना होगा। साथ ही विकसित भारत के लिए प्रत्येक भारतीय को अपना योगदान देना होगा। तभी हम विकसित भारत की कल्पना कर सकते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलीप सिंह बिष्ट ने कहा की विकसित भारत की संकल्पना के लिए हमें महाविद्यालय स्तर पर अपना योगदान देना होगा। विकसित भारत के सपने को साकार करना किसी व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह प्रत्येक भारतीय की जिम्मेदारी है। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में मोदी @20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी किताब पर चर्चा की। और उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी अपने ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ को कैसे आकार दे रहे है इन्हीं सवालों का जवाब नई किताब ‘मोदी @20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी दे रही है।

कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने ‘मोदी (@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ किताब पर विस्तृत चर्चा की।

‘युवा भारत सशक्त भारत’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान अनुराग सिंह बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान सिमरन बी.एस-सी प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान गणेश गोस्वामी बीए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

‘भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी नेगी बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान दीक्षा बीए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान प्रशांत बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

‘दिव्यांग जनों हेतु मतदाता जागरूकता अभियान’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान सृष्टि नेगी बीएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान हरीश पंवार बीए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान तानिया बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की समारोहक डॉ. मनीषा सिंह ने किया।

इस अवसर पर खुशी नेगी उपाध्यक्ष छात्रसंघ, प्रकाश चौहान कोषाध्यक्ष छात्रसंघ, अमीषा नेगी सह सचिव छात्रसंघ सहित संदीप कुमार, मुकेश कुमार, विपिन, मोहनलाल भारती, शर्मिला देवी, गीता देवी, कुलदीप कुमार, ताहिर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।