पिथौरागढ़:- रोजगार के भ्रामक विज्ञापनों के झांसे में आकर विदेश जाने की न सोचें जागरूक रहें,सुरक्षित रहें:पिथौरागढ़ पुलिस। WWW.JANSWAR.COM

A.raturi.janswar.com

रोजगार के भ्रामक विज्ञापनों के झांसे में आकर विदेश जाने की न सोचें जागरूक रहें,सुरक्षित रहें:पिथौरागढ़ पुलिस।

पिथौरागढ़:- प्रदेश में वर्तमान समय मे बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस कप्तान पिथौरागढ़ रेखा यादव ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि विदेश में नौकरी के नाम पर साईबर ठगों द्वारा थाईलैण्ड, वियतनाम, कम्बोडिया आदि दक्षिण पूर्व ऐशियाई देशों में सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार का लालच देकर उनसे साईबर अपराध जैसे- निवेश, ट्रेडिंग एप तथा खाते स्कैम आदि में शामिल होने को मजबूर किया जा रहा है ।उन गतिविधियों से होने वाले अवैध धन को भारतीय खातों, क्रिप्टो करेंसी लेन देन तथा विभिन्न देशों में नकद निकासी आदि के माध्यम से संचालिक किया जा रहा है । उत्तराखण्ड में ऐसे कुछ मामले प्रकाश में आये हैं जिन पर अभियोग पंजीकृत किये गये हैं ।
जनपद पुलिस की आम जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार के रोजगार सम्बन्धित विज्ञापनों पर सत्यापित करने से पहले विश्वास न करें,भ्रामक विज्ञापनों के झांसे में आकर विदेश जाने की न सोचें जागरूक रहें, सुरक्षित रहें ।