अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर
जनपद पौड़ी समाचार
स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाला यह स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण-शहरी) के संयुक्त तत्वाधान में मनाया जायेगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार से मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे सहित जिला स्तरीय अधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे। जनपद स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी लाइन डिपार्टमेंट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा की थीम कचरा मुक्त भारत है, जिसका फोकस साफ-सफाई और सफाई मित्रों के कल्याण पर है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वच्छता गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिक श्रमदान है। इन स्वच्छता अभियानों का ध्यान अधिक भीड़ वाले सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पर्यटन स्थल, चिड़ियाघर, राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण्य, ऐतिहासिक स्मारक, विरासत स्थल नदी के किनारे, घाट, और नाले आदि पर होगा। यह कार्यक्रम/अभियान जनपद के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में चलाया जायेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत छात्रों में वाद- विवाद, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही ग्राम पंचायत व निकायों में श्रमदान और सार्वजनिक स्थलों पर पैंटिंग करवाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए एस०के० राय, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम सलोने, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 डी0एस0 बिष्ट, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, पीएम स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
*******
जनपद रुद्रप्रयाग समाचार
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में शुक्रवार को राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा रुद्रप्रयाग व केदारनाथ के मतदेय स्थलों के परिर्वतन, संशोधन एवं परिवद्र्धन सबंधी प्राप्त प्रस्तावों पर जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में शुक्रवार को राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसमें चार मतदेय स्थलों के परिवर्तन एवं संशोधन के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। जिसमें विधानसभा केदारनाथ के मतदेय स्थल 72-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन सुरसाल तथा विधानसभा रूद्रप्रयाग से 67-राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन पुजारगांव, 110- राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन चौरिया और 157- राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन घोलतीर एवं 158- राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन पश्चिमी भाग मरोडा शामिल हैं। अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्रांगत मतदेय स्थल 72-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन सुरसाल पुराना होने के कारण जीर्णशीर्ण अवस्था में है, जिस कारण मतदाताओं की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत मतदेय स्थल का स्थान परिवर्तन करवाया जाना प्रस्तावित है। विधानसभा रूद्रप्रयाग क्षेत्रांगत 67-राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन पुजार गांव में छात्र संख्या कम होने के कारण भवन लंबे समय से बंद पडा हुआ है, उसके स्थान पर मतदेय स्थल श्री वासुदेव जनता इंटर कॉलेज गंगानगर पुजार गांव में परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित है। जिला अध्यक्ष महावीर पंवार ने अवगत कराया कि पुजार गांव में बनने जा रहा मतदेय केंद्र ग्राम पंचायत सिरवाडी से करीब छह किलोमीटर दूर है, जिसके चलते ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पडता है। उन्होंने मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिरवाडी में नया मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव दिया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 110- राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन चौरिया का भवन पुराना एवं जीर्णशीर्ण अवस्था में है, मतदाताओं की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत राजकीय इंटर कॉलेज चैरिया में मतदेय केंद्र परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित है। मतदेय स्थल 157- राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन एवं 158- राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन घोलतीर में स्थापित है, जहां पर कुल दो ही कक्ष हैं, जिसमें एक कक्ष में 157 घोलतीर मतदेय स्थल है एवं दूसरे में विद्यालय का कार्यालय मौजूद है। कक्षों की कमी के दृष्टिगत मतदेय स्थल संख्या 158 आंगनबाड़ी केंद्र घोलतीर में भवन परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित है। प्राप्त परिवर्तन एवं संशोधन प्रस्तावों पर उपस्थित राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों ने सहमति व्यक्त की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दोनों विधानसभाओं में मतदेय स्थलों के लिए जो भी परिवर्तन एवं संशोधन के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उन पर उचित कार्रवाई की जाए।
बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, नगर अध्यक्ष कांग्रेस प्रशांत डोभाल, जिला महामंत्री कांग्रेस दीपक सिंह भंडारी, जिला मंत्री भाजपा अमित प्रदाली, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद, रूद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
*******
जनपद हरिद्वार समाचार
चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास नदी में फंसी बस, SDRF ने बस में सवार लोगों को किया सकुशल रेस्क्यू।
आज दिनाँक 15 सितम्बर 2023 को सिटी कण्ट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि हरिद्वार में चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास एक बस नदी में फंस गयी है। जिसमे कई लोग सवार हैं, जिनके रेस्क्यू के लिये SDRF कि आवश्यकता है।उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम एडिशनल उप निरीक्षक परविंदर धसमाना के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त सूचना पर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और एक एक कर बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया। बस में सवार 06 लोग अत्यंत भयभीत होने के कारण बस से बाहर निकलकर पुल के नीचे , पिलरो पर चढ़े गये थे। SDRF द्वारा रोप के माध्यम से इन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। गौरतलब है कि, बस नेपालगंज रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही थी। बस में 53 लोग सवार थे। जो मुख्यतः नेपाल मूल के निवासी हैं। अचानक मार्ग पर बरसाती नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण बस मय सवारियों के बीच नदी में ही फंस गयी। SDRF द्वारा सभी सवारियों को समय रहते रेस्क्यू कर दिया गया है व बस को निकालने की कार्रवाई गतिमान है।
*******
जनपद टिहरी समाचार
आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंसें मरी।
टिहरी गढवाल:दिनांक 14-9-2023 की रात्रि को तहसील बालगंगा, राजस्व क्षेत्र भट्टगांव के ग्राम सौप में आकाशीय बिजली गिरने से कमला देवी पत्नी रतन सिंह, सोबन सिंह पुत्र रतन सिंह व कर्ण सिंह पुत्र सोबन सिंह की 03 भैंस की मृत्यु हुई है।