हरिद्वार:- पुल से नीचे गिरी यूपी रोडवेज की बस, मची अफरा-तफरी, कई यात्री घायल। www.janswar.com

A.Raturi.Janswar.Com

पुल से नीचे गिरी यूपी रोडवेज की बस, मची अफरा-तफरी, कई यात्री घायल।

हरिद्वार:-उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है. हरिद्वार में यूपी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी. जिससे यात्रियों में मची चीख-पुकार मच गई. हादसा इतना भयानक था कि रोडवेज की बस हाईवे की सुरक्षा दीवार तोड़कर सीधे नीचे पार्किंग में जा गिरी. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही. यात्रियों ने बमुश्किल बस से निकलकर अपनी जान बचाई.

बता दें रविवार को देर शाम यूपी रोडवेज की बस हरिद्वार मुरादाबाद से देहरादून आ रही थी. तभी दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग के पास बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. घटना के वक्त बस में कुल 25 यात्री सवार थे. इनमें से पांच यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

नगर कोतवाली पुलिस ने बताया बस में कुल 25 यात्री सवार थे. इनमें से दिव्या निवासी देहरादून, सुमन निवासी हरिद्वार, नरेश निवासी बिजनौर, आरती ध्यानी श्यामपुर अन्नपूर्णा ध्यानी श्यामपुर ऋषिकेश घायल हुए हैं. सुमन निवासी हरिद्वार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. ये दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. इसके लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.