कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत की एक कोर्ट ने दी दो साल की सजा।
- राहुल एक माह की जमानत पर
- पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी के अनुसार राहुल की सांसदी गयी।
मोदी समाज को अपशब्द कहने पर दायर कुछ साल पूर्व दायर मानहानि के मुकदमे पर फैसला देते हुए सूरत की एक अदालत द्वारा उनको 02 साल की सजा सुनायी गयी।राहुल को एक माह की जमानत भी मिल गयी है।इस सजा के बाद राहुल की सांसदी पर भी तलवार लटक गयी।मुकुल रोहतगी पूर्व अटार्नी जनरल के अनुसार राहुल की संसद सदस्यता स्वत:समाप्त हो गयी है।
सजा पर राहुल गाँधी ने कहा मेरे बयान से किसी को हानि नहीं।कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ने इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कायर तानाशाह।कांग्रेस पार्टी इसे मुद्दा बनाकर लोकतंत्र खतरे में है का नारा दे रही है।