-नागेन्द्र प्रसाद रतूडी़
उत्तराखंड के सभी धामों में आज कुल 7807 यात्रियों ने दर्शन किये हैं।अब तक कुल 3551196 यात्री दर्शन कर चुके हैं।
राज्य आपत्कालीन परिचालन केन्द्र सचिवालय परिसर देहरादून के अनुसार आज 16 जुलाई 2023 को
पूर्वाह्न 11:30 बजे तक
1-बद्रीनाथ धाम में कुल-2694 यात्रियों ने दर्शन किए। अभी तक कुल -1090059 यात्री दर्शन कर चुके हैं।आज किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई।अब तक इस धाम के 29 यात्रियों की मृत्यु हुई है।
2-हेमकुण्ड साहिब धाम में (20 मई 23 से) आज कुल-253यात्रियों ने दर्शन किए। अभी तक कुल – 129652 यात्री दर्शन कर चुके हैं। आज किसी यात्री की मृत्यु नहीं हुई है।अब तक इस धाम में के 07 यात्रियों की मृत्यु हुई है।
3-केदारनाथ धाम में कुल- 3098यात्रियों ने दर्शन किए। अभी तक कुल – 1158788 यात्री दर्शन कर चुके हैं।आज किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई।अब तक इस धाम में कुल 81 यात्रियों की मृत्यु हुई है।
4-गंगोत्री धाम में कुल- 933 यात्रियों ने दर्शन किए। अभी तक कुल – 637786यात्री दर्शन कर चुके हैं।आज किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई।अब तक इस धाम में कुल 17 यात्रियों की मृत्यु हुई है।
5-गोमुख धाम में ( 01अप्रैल23) से आज कुल-00 यात्रियों ने दर्शन किए। अभी तक कुल – 7508 यात्री दर्शन कर चुके हैं।आज किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई।अब तक इस धाम के 01 यात्री की मृत्यु हुई है।
6-यमुनोत्री धाम (जानकी चट्टी)में कुल-829 यात्रियों ने दर्शन किए। अभी तक कुल – 527403यात्री दर्शन कर चुके हैं।आज किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई।अब तक इस धाम में के 30 यात्रियों की मृत्यु हुई है।
इस प्रकार इन सभी धामों में आज कुल- 7807यात्रियों ने दर्शन किए।सभी धामों में अब तक कुल-3551196
यात्रियों ने दर्शन किए।तथा आज किसी भी धाम के यात्री की मृत्यु नहींऔ हुई है।अब तक कुल-165 यात्रियों की मृत्यु हुई है।
********
दिनांक 10 जुलाई से आज की तिथि तक निम्न जनपदों में आपदा में मृतक व घायल मनुष्यों का विवरण:-
जनपद का नाम मृतक घायल
01-देहरादून- 03 03
02-उत्तरकाशी – 04 10
3-रुद्रप्रयाग – 02 01
4-पौड़ी – 01 03
5-हरिद्वार – 05 01
6-टिहरी- 01 01
————————————————————
योग- 16 19
कुल(15जून से अब तक) 26 23
————————————————————
सड़क दुर्घटना में मृतक,घायल व गायब लोगों का विवरण(15 जून से आज तक)
जनपद का नाम मृतक घायल लापता
01-अल्मोड़ा 04 11 –
02-चमोली 4 21 –
03-चम्पावत – 38 –
04-देहरादून 02 09 –
05-पौड़ी 01 20 –
06-पिथौरागढ 15 04 –
07-रुद्रप्रयाग 02 07 –
08-टिहरी 05 19 03
09-उत्तरकाशी 03 01 –
10-नैनीताल – 03
————————————————————
योग- 326 133 03
**********
उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में वर्षा व नदियों के जलस्तर का विवरण व उससे हुई हानि
राज्य आपत्कालीन परिचालन केन्द्र सचिवालय परिसर देहरादून से दिनांक 09 जुलाई 2023 के अनुसार
1-जनपद देहरादून में आज -कालसी-08.0मिमी,विकासनगर-41.0मिमी,मसूरी-61मिमी, नागथात-53 मिमी,यू-कास्ट-34.0मिमी,लाखामंडल-14.5मिमी, मोहकमपुर-48.0मिमी,नागथात-00.0 मिमी तथा कोटी-35.0मिमी मिमी वर्षा हुई।
अवरुद्ध मार्ग – 03 राज्य मार्ग,02मुख्य जिला मार्ग,01अन्य जिला मार्ग,40 ग्रामीण मार्ग।
2-जनपद हरिद्वार में आज हरिद्वार-मिमी, रुड़की-.0 मिमी, रोशनाबाद -.0मिमी, भगवानपुर-.0मिमी,लक्सर.0मिमी वर्षा हुई।
जनपद हरिद्वार की वर्षा की सूचनाएं अप्राप्त।
नदियों का जलस्तर-गंगा नदी – 291.70 मी.(खतरे का स्तर-294मी.)।
अतिवृष्टि से निम्न तहसीलों में जल भराव की स्थिति हो गयी है।जनपद में 81परिवारों को अस्थाई राहत शिविरों में रखा गया है।
1–तहसील -लक्सर में 33 गांवों के 2775 परिवार प्रभावित। प्रभावित परिवारों को बबारातघर,पंचायतघर,औराधाकृष्ण मंदिर व गुरुद्वारा राहत शिविरों में रखा गया है।
2- तहसील -हरिद्वार में- 14 ग्राम के 141परिवार प्रभावित 650 व्यक्तियों को राहत सामग्री वितरित।
3-तहसील -रुड़की में-22 ग्रामों के 750परिवार प्रभावित।3200 व्यक्तियों सहायता राशि वितरित।
4-तहसील -भगवानपुर में 02 गांवों के 90 परिवार प्रभावित।380 व्यक्तियों को सहायता राशि वितरित।
जन/पशु/भवन हानि विवरण। (1)-तह०ल०हबीबपुर कुंडी- 01मृतक,08भवन आंशिक क्षतिग्रस्त (2)-बसेड़ीखादर बाल्मी०कॉ.-01 मृतक,(3)- रायसी तह.लक्सर- मृतक-01,(4) तहसील रुड़की -मृतक 01, पशुहानि–02, भवनहानिआंशिक-13,पूर्ण-05,(5)तह.हरिद्वार-मृतक-01,पशुहानि-01,भवनहानि आंशिक-116.(6)-भगवानपुर -भवनहानि आंशिक- 72, पूर्ण-02.
कुल मृतक-05, पशुहानि–04,भवनहानि आंशिक- 201, पूर्ण-07.
बचाव व राहत के लिए
तहसील-लक्सर-एनडीआरएफ-80(04 टीमें), एसडीआरएफ- 07(01टीम),भारतीय सेना -79(9जाट रेजीमेंट)। तहसील हरिद्वार -जल पुलिस -20 भारतीय सेना-14 (07हरिद्वार,07रुड़की),(02 टीम, हरिद्वार- 07, रुड़की-07) राजस्व-140, पुलिस -150,अन्य विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी-80 कुल-574
अवरुद्ध मार्ग-01राज्यमार्ग,03 मुख्य जिला मार्ग,01अन्य जिला मार्ग,12 ग्रामीण मार्ग तथा 09सेतु पुल क्षतिग्रस्त।
3- जनपद टिहरी-वर्षा -नरेन्द्रनगर-5.0मिमी, , घनसाली-04.0मिमी, धनोल्टी -5.0मिमी।
टिहरी बांध का जलस्तर-786.30मीटर, डिस्चार्ज-5250 क्यूसेक। अधिकतम भंडारण क्षमता 830 मी।
अवरुद्ध मार्ग-00राष्ट्रीय राज मार्ग, 01राज्य मार्ग 0मुख्य जिला मार्ग,तथा 11ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं।
4- जनपद उत्तरकाशी – वर्षा-जिला मुख्यालय-39.0मिमी, मोरी-37.0 मिमी,बड़कोट-10.0 मिमी,भटवाड़ी-36.0 मिमी,चिन्यालीसौड़-4.0मिमी,पुरोला-4.0मिमी,डुण्डा-16.0 मिमी वर्षा हुई।
नदियों का जलस्तर -भागीरथी नदी का जलस्तर-तिलोथ पुल से-1121.04मी (खतरे का स्तर-1123.00मी)।
अवरुद्ध मार्ग-03 राज्य मार्ग,01मुख्य जिला मार्ग,32 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध।
विद्युत आपूर्ति बाधित-मोरी तहसील के 05 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित।
पेयजलापूर्ति बाधित– जनपद के 02 गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित
5- जनपद बागेश्वर– 35.0मिमी, गरुड़-10.0मिमी, डंगोली-30.0मिमी ,कपकोट-70.0मिमी तथा लीती- 52 मिमी वर्षा हुई।
नदियों का जलस्तर-
1-सरयू-866.20मी।
2-गोमती नदी 863.50मी।( दोनों नदियों का खतरे का स्तर-870.70 मी.)
अवरुद्ध मार्ग- 00राज्य मार्ग,00 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं।
6-जनपद रुद्रप्रयाग-जखोली-00.0मिमी, ऊखीमठ-
15.80, मिमी, मुख्यालय -मिमी , रुद्रप्रयाग -.0मिमी वर्षा हुई है।
नदियों का जलस्तर –
1-अलकन्दा-626.10मी.(खतरे का स्तर-627मी.)। 2-मन्दाकिनी -625.00.मी।.(खतरे का स्तर-626.0मी.)।
अवरुद्ध मार्ग-00राज्य व 23 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं।
7-जनपद पौड़ी- लैंसडाउन-मिमी,कोटद्वार-17.0मिमी, धुमाकोट-×.×मिमी,थलीसैंण-27.0मिमी,चाकीसैण-8.0मिमी,चौबट्टाखाल-5.0मिमी, श्रीनगर -00.0मिमी,यमकेश्वर- 00.0मिमी, सतपुली-00.0मिमी, पौड़ी -2.3मिमी वर्षा हुई।
अवरुद्ध मार्ग-
01 राज्यमार्ग,02मुख्य जिला मार्ग तथा 78 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है।
नदियों का जलस्तर-अप्राप्त
पेयजल आपूर्ति बाधित-वि.ख.कोट-02,खिर्सू 02 ,थलीसैंण-01 , बीरोंखाल -01 ,कल्जीखाल -01,एकेश्वर-01 तथा पाबौं-01 कुल10पेयजल योजना बाधित।
विद्युत आपूर्ति बाधित-कल्जीखाल, बीरोंखाल, नैनीडांडा, थलीसैंण, दुगड्डा, द्वारीखाल कुल 07ग्रामों में विद्युत बाधित।
8-जनपद चमोली – गैरसैण-20.0मिमी, नंदानगर-35.0मिमी, कर्णप्रयाग-57.0मिमी, चमोली-54.4 मिमी,थराली- 34.2मिमी. जोशीमठ-24.8.मिमी , पोखरी-5.0मिमी वर्षा हुई।
नदियों का जलस्तर–
1-अलकनन्दा-954.30मी,(खतरे का स्तर-957.42मी)।
2-नन्दाकिनी-867.44मी(खतरे का स्तर-871.50मी)।3-पिंडर-770.02 मी.(खतरे का स्तर-773.0मी)।
अवरुद्ध मार्ग-05 राज्यमार्ग व 02मुख्य जिला मार्ग तथा 31 ग्रामीण मोटरमार्ग अवरूद्ध हैं।
जोशीमठ मलारी बार्डर रोड़ अवरुद्ध।
9–जनपदअल्मोड़ा-अल्मोड़ा-12.4मिमी, द्वाराहाट- 00.0 मिमी, चौखुटिया -00.0मिमी, जागेश्वर-03.0मिमी, सोमेश्वर-15.2 मिमी, भिक्यासैंण××.×मिमी, रानीखेत – 04.0 मिमी , मासी-00.0मिमी,भैंसियाछाना-××.×मिमी, शीतला खेत- ××.×मिमी,सल्ट-0.0मिमी, ताकुला-××.×मिमी वर्षा हुई।
अवरुद्ध मार्ग-00मुख्य जिला मार्ग व 06 ग्रामीण मार्ग
10-जनपद ऊधमसिंह नगर-जसपुर-00.0मिमी, काशीपुर-00.0मिमी,बाजपुर-00.0मिमी,गदरपुर-00.0मिमी, रुद्रपुर-00.00मिमी, किच्छा-00.0मिमी, सितारगंज-00.0 मिमी, खटीमा-00.0मिमी.वर्षा हुई।
11-जनपद नैनीताल -हल्द्वानी-37.0मिमी, रामनगर-36.4मिमी, कालाढुंगी-00.0मिमी, नैनीताल- 03.0मिमी, मुक्तेश्वर- 00.0मिमी, कोश्याकुटोली-.00.0मिमी, धारी-00.0मिमी, बेतालघाट-00.0मिमी वर्षा हुई।
अवरुद्ध मार्ग-0 राष्ट्रीय राजमार्ग,01 राज्यमार्ग ,×प्रमुख जिला मार्ग, 0आंतरिक मार्ग तथा 12 ग्रामीण मोटरमार्ग अवरूद्ध हैं।
12-जनपद चम्पावत-बनबसा-00.0मिमी, चम्पावत – 00.0मिमी, लोहाघाट-××.×पाटी-00.0मिमीवर्षा हुई।
नदी जलस्तर –
शारदा नदी -मी.(खतरे का स्तर- 219.20मी)।
अवरुद्ध मार्ग-01राज्यमार्ग व 05ग्रामीण मोटरमार्ग अवरुद्ध।
13-जनपदपिथौरागढ-वर्षा-पिथौरागढ़-12.50.मिमी, मुनस्यारी -14.2मिमी, गंगोलीहाट -00.0.×मिमी, बेरीनाग -0.0मिमी, डीडीहाट – 4.3 मिमी वर्षा हुई।
नदियों का जलस्तर-
1-काली नदी-889.30मी (खतरे का स्तर-890मी.)।
2-गोरी नदी-604.40मी(खतरे का स्तर-607.80मी)।
3-सरयू नदी-446.70मी(खतरे का स्तर-453.00मी)।
अवरुद्ध मार्ग-02 बार्डर मार्ग,17ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध।
**************
राज्य आपत्कालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के सभी जनपदों का दिनांक -17 जुलाई से 20 जुलाई तक मौसम भविष्यवाणी
दिनांक -17 जुलाई 2023- राज्य के सभी जनपदों में
कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर हो सकता है।
दिनांक – 18 जुलाई 2023– राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर हो सकता है।
दिनांक – 19 जुलाई 2023– राज्य के सभी जनपदों में
कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर हो सकता है।
दिनांक -20 जुलाई 2023- राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर हो सकता है।
——————————0—————————-