अतिवृष्टि से यमकेश्वर- विधानसभा के चूना महेडा में एक व्यक्ति लापता तथा कई घरों में मलबा घुसा।कई जानवर जीवित दफन।www.janswar.com

अरुणाभ रतूड़ी,जनस्वर  

अतिवृष्टि से यमकेश्वर- विधानसभा के चूना महेडा में एक व्यक्ति लापता तथा कई घरों में मलबा घुसा।कई जानवर जीवित दफन।


निरंतर अतिवृष्टि से पहाड़ों में जनधन हानि के नुकसान की सूचनाएं प्राप्त होती जा रही हैं। विधानसभा यमकेश्वर के अन्तर्गत ग्राम चूना महेडा पट्टी अजमेर पल्ला 2 तहसील कोटद्वार में भी एक व्यक्ति के गायब होने व कई लोगों मकानों के क्षतिग्रस्त होने व पशु हानि की सूचना प्राप्त हुई है।
95 वर्षीय रहमत अली पुत्र अब्दुल्ला के गायब होने की सूचना प्राप्त हुई है। शौकत अली पुत्र रहमत अली आयु 70 वर्ष के मकान में मलबा घुस गया।दो आवासीय कमरों की दीवारें टूट गयीं। घर का सारा सामान नष्ट हो गया है। मो.उस्मान0पुत्र रहमत अली 62वर्ष के दो आवासीय घर में मलबा घुसने से घर का सारा सामान नष्ट हो गया है। लुक अहमद पुत्र रहमत अली 59 वर्ष के तथा गनी अहमद पुत्र रहमत अली आयु 56 वर्ष के आंगन में मलबा घुस गया है।
हकीमुद्दीन पुत्र छज्जू शेख आयु 77 वर्ष 02 आवासीय मकान की दीवार टूटने से घर का सारा सामान नष्ट हो गया है। उनकी पशुशाला भी टूट गयी है।
श्रीमती बबली देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार आयु 36 वर्ष के मकान में मलबा भरने से व घर की दीवार टूटने से घर का सारा सामान नष्ट हो गया है।उनकी पशुशाला भी टूट गयी है।एक मुर्गी गायब है। श्रीमती मंजू देवी पत्नी मनोहर लाल आयु 58 वर्ष के दो आवासीय मकान में मलबा भरने से घर का पूरा सामान नष्ट हो गया है उनकी गौशाला पूरी तरह मलबे में दब गयी है। गौशाला दबने से उसमें बंधी 01गाय,04 बकरियां व 04 मुर्गियां जीवित दफन हो गयी हैं। गोविन्द राम पुत्र शंकरदत्त आयु 87 वर्ष के दो आवासीय मकान की एक दीवार टूटने व मकान में मलबा घुसने से परिवार का सारा सामान नष्ट हो गया है। उनकी गौशाला भी पूर्णत:मलबे में दब गयी है जिसमें बंधी 01 गाय,01 बछड़ा व 04मुर्गियां जीवित दफन हो गयी हैं।
खाद्यपूर्ति विभाग के डोर स्टेप डिलीवरी ठेकेदार रवीन्द्र डबराल व राजस्व उप निरीक्षक रवीन्द्र रावत ने आपदा पीड़ितों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई।