-अरुणाभ रतूड़ी
आदमखोर बाघ(तेंदुवे) ने टिहरी के भरपूरिया गांव में घर के आंगन से उठाया 03 वर्षीय बच्चा।
टिहरी: प्रतापनगर क्षेत्र में भदुरा पट्टी के भरपुरिया गांव में आदमखोर बाग ने घर केआंगन में श्री सुखदेव पंवार उर्फ सूरज के 03 वर्षीय पुत्र आरव पर हमला कर दिया, जिसे उठा कर ले भागा। शोर मचाने पर खेत मे छोड़ कर भाग गया। बच्चे को चौण्ड हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
***********
जुआ खेल रहे 06 लोगों को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर ताश की गड्डी व .22,500 रुपये किए बरामद
अल्मोड़ा(अशोक कुमार पाण्डेय) प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक- 26.08.2023 को समय लगभग-02.00 बजे (रात्रि) चेकिंग के दौरान एसएसजे गेट द्वितीय के पास से 06 लोगों 1-दिनेश 2-रमेश सिंह बिष्ट 3-प्रकाश सिंह लटवाल 4-जीवन सिंह मेहरा 5-अरुण कुमार 6-दीपक काण्डपाल निवासीगण अल्मोड़ा को हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया तथा जुए के फड़ से 01 ताश की गड्डी व 22,500/- रु0 नगद बरामद कर कब्जे लिए गये, गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
1-उ0नि0 कृष्ण कुमार, चौकी प्रभारी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा 2-उ0नि0 दिनेश परिहार, चौकी प्रभारी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा 3-कानि0 आरिफ हुसैन, चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा 4-एच0जी0 राजेन्द्र सिंह, चौकी बेस,कोतवाली अल्मोड़ा 5-एच0जी0 दीवान सांगा, चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा
**********
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद के अनेक स्थानों पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित
टिहरी:दिनांक 26 अगस्त, 2023:राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किये जा रहे हैं, जो 29 अगस्त, 2023 तक आयोजित किये जायेंगे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर विभिन्न तिथियों में विभिन्न स्थानों पर खेलों का आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत आज शनिवार को बैडमिन्टन युगल वर्ग (अन्डर-19 बालक) एवं पुरुष वर्ग ओपन युगल वर्ग का आयोजन जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर में आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि दिनांक 26 से 29 अगस्त, 2023 तक समय अपराह्न 02 बजे से बास्केटबाल अन्डर बालक बालिका एवं सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन ओमकारानन्द पब्लिक स्कूल मुनीकीरेती में आयोजित किया जायेगा। दिनांक 27 व 28 अगस्त, 2023 को समय प्रातः 11 बजे टेबल टेनिस एकल वर्ग अन्डर-14 बालिका एवं अन्डर-17 बालक/बालिका का आयोजन जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर में किया जायेगा। दिनांक 27 अगस्त 2023 को समय प्रातः 10 बजे कबड्डी अन्डर-17 बालक वर्ग का आयोजन राइका घुमेण्डीधार में तथा फुटबाल अन्डर-17 बालक वर्ग बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही दिनांक 28 अगस्त को प्रातः 6.30 बजे से अन्डर-14 बालक वर्ग एवं अन्डर-17 बालक एवं बालिका वर्ग क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन राइका नरेन्द्रनगर से सनव्यू होटल से वापस होते हुये राइका खेल मैदान के अन्डर-14 बालक वर्ग दो चक्कर तथा अन्डर-17 बालक एवं बालिका वर्ग तीन राउण्ड पूर्व एवं पश्चात निर्धारित किये गये हैं। वहीं पुरूष एवं महिला ओपन वर्ग क्रास कन्ट्री दौड राईका नरेन्द्रनगर के मैदान से प्रारम्भ होकर सनव्यू होटल से वापस होते हुये फिर से मैदान के पुरूष वर्ग को पांच राउण्ड पूर्व एवं पांच राउण्ड पश्चात तथा महिला वर्ग को तीन राउण्ड पूर्व एवं तीन राउण्ड पश्चात लगाने होगें।
दिनांक 29 अगस्त, 2023 समय प्रातः 06ः30 बजे से श्री पूर्णानन्द स्पोर्टस स्टेडियम मुनी की रेती खेल मैदान में क्रास कन्ट्री दौड़ अन्डर-14 बालक वर्ग एवं अन्डर-17 बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अन्डर-14 बालक वर्ग पांच राउण्ड तथा अन्डर-17 बालक वर्ग आठ एवं बालिका वर्ग छः राउण्ड निर्धारित किये गये हैं। वहीं पुरूष एवं महिला ओपन वर्ग में भी क्रास कन्ट्री दौड आयोजित की जायेगी जिसमें पुरूषों के लिए दस एवं महिलाओं के लिए आठ राउण्ड निर्धारित किये गये हैं। बताया कि दिनांक 29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त 33 खिलाड़ियों को एवं अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियो एवं उनके प्रशिक्षकों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जायेगा।
**********
अल्मोड़ा स्वर्गीय की हरिप्रसाद टम्टा की 136वीं जयंती चौघान पाटा में समारोह पूर्वक मनायी।
अल्मोड़ा:(अशोक कुमार पाण्डेय): समाज सेवी हरि प्रसाद टम्टा की 136वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।इस अवसर पर नगर के गण्य मान्य लोगों की उपस्थिति में स्वर्गीय हरिप्रसाद टम्टा की मूर्ति पर मल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए् वक्ताओं ने कहा की स्वर्गीय हरिप्रसाद टम्टा एक समाज सेवक ही नहीं बल्कि एक कुशल राजनीतिक भी थे उन्होंने दलित समाज की भलाई के लिए कुमाऊं में विभिन्न कार्य किये तथा भूमिहीनों के लिये कई स्थानों में हरी नगर बसायें , पहाड़ के शिल्पकारों को मान तथा सम्मान दिलाने के लिए कुमाऊं शिल्पकार सभा की स्थापना की , हरिप्रसाद टम्टा सर्व समाज के हितैषी भी थे , वे एक कुशल पत्रकार तथा समाज के कुशल शिल्पी भी थे ।
प्रो बी डी एस नेगी मे कहा कि आज अल्मोड़ा में जो एस एस जे विश्वविद्यालय बना है,उसके मूल मे भी हरीप्रसाद टम्टा का विशेष योगदान था उन्होंने अपने होटल को अल्मोडा कालेज के लिये दान दे दिया । पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने हरिप्रसाद टम्टा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि समाज सुधार के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता कुमाऊ मे दलित समाज की चेतना मे वे अम्बेदकर से भी आगे थे , अल्मोड़ा अर्वन बैक के पूर्व अध्यक्ष आनन्द सिह बगडनाल मे भी उन्हे श्रद्धान्जलि दी ।
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद अजय टम्टा ने स्वर्गीय की हरिप्रसाद टम्टा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा हरिप्रसाद टम्टा के सपनों को साकार करने के लिए उनसे जो कुछ भी बन पड़ेगा वह करेंगे और उन्होंने कहा की स्वर्गीय हरिप्रसाद टम्टा के नाम पर अल्मोड़ा मे एक बड़ा शिल्प केन्द्र बनाने के लिये उन्होने सरकार से धनराशि स्वीकृत कराई है , जिससे एक भब्य बहुउद्देश्यीय भवन बन सकता है उन्होंने कहा हरिप्रसाद टम्टा केवल अल्मोड़ा में ही नहीं अभी तो गोंडा बस्ती आदि क्षेत्र में भी लोकप्रिय रहे बहुत लोग उन्हें याद करते है वे गौंड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध विधायक चुने गये।
बीजेपी जिलाध्यक्ष,रमेश बहुगुणा ने हरी प्रसाद टम्टा को सच्चा समाज सुधारक बताया , पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने कहा कि हरीप्रसाद टम्टा का सम्मान अंग्रेज भी करते थे, वे गरीवो को निशुल्क कानूनी सहायता भी देते थे । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव दयाकृष्ण कांडपाल ने अपने संबोधन में कहा की स्वर्गीय हरिप्रसाद टम्टा एक निष्पक्ष समता मूलक समाज की कल्पना को लेकर समता अखबार का प्रकाशन करते रहे ,अब उनके द्वारा दान की गई धर्मशाला पर नया भवन बन रहा है इसमे इस बात का ध्यान रखा जाए कि वह भवन हरिप्रसाद टम्टा की भावनाओं के अनुसार ,सभा स्थल तथा गरीबों को आवास सुविधा प्रदान करने मे सक्षम हो सके , , सभा को अख्तर हुसैन , काग्रेस नगर अध्यक्ष तारा दत्त जोशी , ने भी संम्बोधित किया इस अवसर पर एड. महेश वाल टम्टा ने सभा का शुुभारम्भ करते हुये हरीप्रसाद टम्टा पर आधार वक्तव्य दिया , कार्यक्रम का संचालन त्रिलोचन जोशी ने किया।