सवारी छोड़कर वापस निरालीधार जा रहा मैक्स वाहन खाई में गिरा चालक व एक सवारी की मौत,एक गम्भीर घायल# जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। #चुनाव समिति बार एसोसिएशन अल्मोड़ा ने घोषित किया चुनावी कार्यक्रम# पुलिस अधीक्षक  ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए गए सख्त दिशा निर्देश,सी.एम.हेल्पलाईन की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देशwww.janswar.com

-अरुणाभ रतूड़ी-संपादक जनस्वर

सवारी छोड़कर वापस निरालीधार जा रहा मैक्स वाहन खाई में गिरा चालक व एक सवारी की मौत,एक गम्भीर घायल

आज सांय लगभग 5:30 बजे जाखणीधार क्षेत्र मे लामरीधार-पालकोट मार्ग पर एक मैक्स वाहन संख्या UK 09TA 0071 सवारी छोड़कर वापस निरालीधार जा रहा था।जिसमें तीन लोग सवार थे,वाहन अचानक सड़क से 100 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे वाहन में सवार तीन में से दो व्यक्तियों चालक भीम सिंह पुत्र स्व0 करण सिंह निवासी ग्राम पालकोट हिंडोलाखाल उम्र 47 वर्ष व हरीश मिस्त्री पुत्र खुनु मिस्त्री निवासी ग्राम सुनाली हिंडोलाखाल उम्र 34 वर्ष की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी तथा एक व्यक्ति बुद्धि प्रकाश पुत्र स्वर्गीय भोला दत्त बिजलवान निवासी ग्राम लोनता हिंडोलाखाल उम्र 51 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल को सीएचसी हिंडोलाखाल भिजवाया गया।
घायल के बैक साइड में फ्रेक्चर है। जिसके कारण उसे श्रीनगर बेस हॉस्पिटल रैफर किया जा रहा है।

 

जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

जनपद आपात्कालीन परिचालन केन्द्र उत्तरकाशी के अनुसार आज सायं 5:56 बजे जनपद उत्तरकाशी व मनेरी क्षेत्र में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये। भूकंप 2.8 रिएक्टर पैमाने का था। भूकंप का केन्द्र जनपद उत्तरकाशी के सिल्ला पिंलग (टिहरी सीमा क्षेत्र) था।
भूकंप से किसी भी जन,धन की हानि नहीं हुई है।

*********

चुनाव समिति बार एसोसिएशन अल्मोड़ा ने घोषित किया चुनावी कार्यक्रम

अल्मोड़ा-आज चुनाव समिति जिला बार एसोसिएशन ने चुनावी कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रैस कर घोषित किया।समिति के मुख्य चुनाव संयोजक भानु प्रकाश तिलारा ने बताया कि आगामी बार के चुनाव के लिए 2 सितम्बर एवं 4 सितम्बर को नामांकन फार्म वितरण,5 सितम्बर को नामांकन फार्म जमा,6सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच,8 सितम्बर को चुनावी सभा,11 सितम्बर को मतदान एवं 11 सितम्बर को ही सायं 3 बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे एवं इसी दिन विजयी प्रत्याशियों की शपथ भी होगी।प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव संयोजक भानु प्रकाश तिलारा, सदस्य वैभव पाण्डेय,भगवती प्रसाद पाण्डेय,विमला नवीन्द्र,संतोष कुमार पन्त, त्रिभुवन शर्मा,कमलेश कुमार आदि शामिल रहे।

*********

पुलिस अधीक्षक  ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए गए सख्त दिशा निर्देश,सी.एम.हेल्पलाईन की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

दिनांक 29अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल  द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोपेश्वर में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया। मासिक सम्मेलन में उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों से उनकी समस्याएं पूछी गई। कुछ पुलिस कार्मिकों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

1- समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भूस्खलन सम्भावित स्थानों पर नियमित रूप से पुलिस बल नियुक्त करते हुये ड्यूटीरत कार्मिकों को आपदा के समय बचाव उपकरणों, हेलमेट, टार्च, फर्स्ट एड किट आदि के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
2- “ऑपरेशन प्रहार” के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भू-माफियाओं, ड्रग्स माफियाओं, नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति कुर्क करने हेतु निर्देशित किया गया।
3- जनपद में नियुक्त आरक्षी से निरीक्षक स्तर के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के वर्ष 2022-23 के वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (ACR) का IFMS में ऑनलाइन अंकन किये जाने हेतु प्रतिवेदक/ समीक्षक/ स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह आवश्यक कार्यवाही को निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण करें।
4- पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग करते हुए प्रत्येक फरियादी की शिकायतों का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
5- सीएम पोर्टल को प्रति दिवस लॉगिन कर प्राप्त शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर उनकी शिकायतों का निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।
6- ई-बीट बुक को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गये, साथ ही सभी बीट आरक्षी व हल्का प्रभारियों को उनके क्षेत्र में भ्रमण का विवरण ऑनलाइन अद्यावधिक किये जाने के निर्देश दिये गये।
7- सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारियों को आगामी जन्माष्टमी पर्व को सकुशल मनाए जाने हेतु तैयारी किए जाने निर्देशित किया।
विगत माह में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी 1- निरीक्षक राकेश भट्ट (कोतवाली जोशीमठ) 2- निरीक्षक देवेन्द्र रावत (कोतवाली कर्णप्रयाग) 3- निरीक्षक हरक सिंह (एसडीआरएफ) 4- उ0नि0 ध्वजवीर पंवार (थाना नंदानगर) 5- उ0नि0 शिवदत्त जमलोकी (थाना पोखरी) 6- अ0उन0नि0 गब्बर सिंह (पुलिस लाईन) 7- हे0का0 हरेन्द्र (थाना नन्दानगर) 8- हे0कां0 मनमोहन भंडारी (एसओजी) 9- पीआरडी सतेन्द्र(थाना जोशीमठ) 10- पीआरडी उमेश (थाना थराली) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट के जनपद चमोली से जनपद देहरादून स्थानांतरण होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने उनके कर्तव्य निष्ठा की प्रशंसा करते हुए उनके जनपद चमोली की सेवा काल के दौरान विषम परिस्थितियों में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना की गई तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान गेाष्ठी/सम्मेलन में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपेरशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह, कमांडेट होमगार्ड श्मामेन्द्र शाहू, अस्टिटेंट कमांडेंट एसएसबी जसबीर तोमर, जिला शासकीय अधिवक्ता प्रकाश भंडारी, सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमती पूजा देवी सहित समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।