चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप’ का समापन# अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक ने वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ ₹ 3017.96 लाख अर्जित किया।#श्री बद्रीनाथ धाम में फायरिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार-www.janswar.com

-अरुणाभ रतूड़ी

चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप में 14 गोल्ड, 07 सिल्वर तथा 08 ब्रांज प्राप्त कर मध्यप्रदेश ऑवर ऑल चैम्पियन रहा।

टिहरी/दिनांक 17 सितम्बर,आईटीबीपी कैंपस कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में आयोजित चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों एवं भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा प्रस्तुत मधुर सैन्य धुन के साथ सम्पन हुआ।                                                           समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा प्रतिभाग करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विशाल टिहरी जलाशय में जलक्रीड़ा की अपार सम्भावनाएं हैं। टिहरी विस्थापितों की तपस्या का फल साकार हो रहा है, टिहरी के विकास में टीएचडीसी सक्रिय होकर कार्यरत है। कहा कि टिहरी झील प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा बांटा जाये, इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु कई सर्किट बनाये जा रहे है, जलाशयों का पूरा उपयोग हो रहा है, जिससे पर्यटक उत्तराखण्ड की ओर रूख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई साहसिक खेल गतिविधियां भी आयोजित की जायें, होमस्टे में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें ताकि पर्यटक अधिकाधिक यहां पहुंचे।  प्रधानमंत्री जी की सोच के चलते आज मोटे अनाज को प्रोत्साहन मिल रहा है।  चारधाम यात्रा के बाद भी पर्यटक यहां पहंचे इसके लिए विंटर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है, सभी के सहयोग से बहुत से स्कीमों पर काम किया जाना है।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ में 14 गोल्ड, 07 सिल्वर तथा 08 ब्रांज प्राप्त कर मध्यप्रदेश ऑवर ऑल चैम्पियन रहा।

टिहरी वॉटर स्पोटर््स कप में 14 सितम्बर से 17 सितंबर, 2023 तक ओपन नेशनल कैनोइंग स्प्रिंट सीनियर पुरूष और महिला चैम्पियनशिप और क्वालीफायर स्पर्धाएं आयोजित की गई। इन स्पर्धाओं में देश के 22 प्रांतों से 450 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। टिहरी वॉटर स्पोटर््स कप में पुरूषों में सर्विस स्पोटर््स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) 11 गोल्ड, 03 सिल्वर और 04 ब्रांज प्राप्त कर विजेता रहा, जबकि मध्यप्रदेश 05 गोल्ड, 04 सिल्वर और 03 ब्रंाज लेकर रनरअप रहा। महिलाओं में मध्यप्रदेश 09 गोल्ड, 03 सिल्वर और 05 ब्रांज प्राप्त कर विजेता रहा, जबकि उड़ीसा 06 गोल्ड और 05 ब्रांज लेकर रनरअप रहा। ऑवर ऑल चैम्पियनशिप मध्यप्रदेश ने जीती, विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ी अब 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा-2023 में प्रतिभाग करेंगे।

इससे पूर्व कार्यपालक निदेशक टिहरी कॉम्प्लेक्स एल.पी. जोशी ने बताया कि कोटी कालोनी में उच्च स्तरीय अकादमी स्थापित की जा रही है, जिसमें 13 से 17 वर्ष की आयु के प्रतिभाशाली एथलीटों को निशुल्क भोजन, वस्त्र, प्रशिक्षण, आवास, चिकित्सा सुविधा और स्कूल सेवाएं प्रदान की जायेंगी। इससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही कोटेश्वर बांध परिसर में 10 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया जाएगा, अकादमी में क्षेत्रीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा वैज्ञानिक सुविधा के साथ प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे देश विदेश के खिलाड़ियों को आपसी प्रशिक्षण और तकनीकी विशेषता से लाभ मिल सकेगा। यह पहल न केवल हमारे राज्य और राष्ट्रीय एथलीटों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर और पर्यटन लाभ भी प्रदान करेगी।

********

अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक ने वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ ₹ 3017.96 लाख अर्जित किया।

अल्मोड़ा:(अशोक कुमार पांडेय):अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक की 32वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक दिनांक 17 सितम्बर 2023 को होटल सुनीता, मालरोड, अल्मोडा में सम्पन्न हुई।

बैंक अध्यक्ष सी.ए. महेश चन्द्र जोशी ने सभी सामान्य निकाय प्रतिनिधियों का स्वागत किया। बैंक प्रबन्ध निदेशक / सीईओ पी०सी० तिवारी ने बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति सम्बन्धित उपलब्धियों से अवगत कराया। बैंक प्रबन्ध निदेशक / सीईओ श्री पी०सी० तिवारी द्वारा निदेशक मण्डल की रिपोर्ट पढ़ते हुए अवगत कराया कि वर्ष 2022-23 में बैंक की कार्यशील पूँजी में पिछले वर्ष की तुलना में ₹ 248.30 करोड़ की वृद्धि होकर ₹ 390414 करोड़ हो गयी है। निक्षेपों में पिछले वर्ष की तुलना में ₹ 175.44 करोड़ की वृद्धि होकर ₹ 3208.32 करोड तथा ऋण व अग्रिमों में गत वर्ष की तुलना में अधिक ऋण वितरित करने के बावजूद अच्छी वसूली हुई और ₹ 233.31 करोड़ की वृद्धि होकर ₹ 1532.51 करोड़ का ऋण लगा रहा। बैंक की निजी पूँजी ₹ 590.10 करोड़ हो गई है। बैंक का नेट एन०पी०ए० शून्य है। बैंक द्वारा अपने कुल ऋण का लगभग 68. 74 प्रतिशत प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को वितरित कर देश की प्रगति में सराहनीय योगदान दिया है। इस प्रकार बैंक ने अभूतपूर्व प्रगति की है।
बैंक प्रबन्धक निदेशक / सीईओ द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में बैंक का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण उत्तराखण्ड है तथा सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में बैंक की 31 मार्च 2023 को कुल 50 शाखाएं कार्यरत हैं एवं शीघ्र ही 5 नयी शाखाऐं क्रमश: डीडीहाट, दन्या, सोमेश्वर, चौखुटिया एवं रूद्रपुर में खुलने जा रही हैं। बैंक द्वारा वर्ष 2024 तक अपना कार्य व्यवसाय ₹6000.00 करोड़ तक पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बैंक द्वारा उत्तराखण्ड के बेरोजगारों को अधिक से अधिक प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार देकर प्रदेश तथा देश की प्रगति में योगदान दिया जा रहा है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ ₹ 3017.96 लाख रहा, जो विगत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अर्जित शुद्ध लाभ ₹1664.64 लाख के सापेक्ष 82 % अधिक है। बैंक प्रबन्धन द्वारा वर्तमान वर्ष में अपने अंशधारकों को 10 % की दर से लाभांश देने का निर्णय लिया है।

बैंक द्वारा 31मार्च 2023 तक ₹ 165432 करोड़ की धनराशि सरकारी प्रतिभूतियों में भारतीय रिजर्व बैंक के पास विनियोजित की गयी है। आधुनिक बैंकिंग सेवा की आवश्यकता व सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंक ग्राहकों को प्राथमिकता के आधार पर यथा सम्भव सुविधाएं प्रदान कर रहा है। ग्राहकों को भारत के लगभग समस्त शहरों में ड्राफ्ट निर्गत की सुविधा के साथ-साथ आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं के अन्तर्गत वर्तमान में कुल छब्बीस ए.टी.एम. की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करायी जा रही है तथा चार नये एटीएम शीघ्र खोले जाएंगे।बैंक आरटीजीएस व ईसीएस के डायरेक्ट मैम्बर के रूप में कार्य कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को QR कोड एवं Branch IMPS की सुविधा भी प्रदान कर रहा है।बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में ₹ 11.05 करोड़ का अग्रिम आयकर जमा किया गया है।

अल्मोड़ा में दो, रानीखेत बागेश्वर, द्वाराहाट, पिथौरागढ़ रूद्रपुर, रामनगर सितारगंज खटीमा, ऋषिकेश, रायवाला, कोटद्वार, हरिद्वार, श्रीनगर रुड़की, गरूड़ कालाढूगी तथा गदरपुर में एक-एक, देहरादून में दो हल्द्वानी में पांच कुल छब्बीस ए.टी.एम. की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करायी जा रही है तथा चार नये एटीएम कमश चौखुटिया सोमेश्वर, दन्या व रूद्रपुर में स्थापित किये जाने प्रस्तावित हैं। आपको यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आपका बैंक उत्तराखण्ड का प्रथम सहकारी क्षेत्र का बैंक है जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) का प्रत्यक्ष सदस्य है। एनपीसीआई के माध्यम से बैंक के ग्राहक एनपीसीआई सदस्य बैंकों के एटीएम तथा सम्पूर्ण भारत में प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) टर्मिनल का प्रयोग बैंक के कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिये बैंक आधुनिक सेवा ई-कॉमर्स प्रदान कर रहा है, जिससे एटीएएम कार्डधारक कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन लेन-देन कर सकते हैं। इसके माध्यम से बिलों का भुगतान, भारतीय जीवन बीमा की किस्तों का भुगतान मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि किया जा सकता है। आशा है कि इस सुविधा से बैंक के ग्राहक लाभान्वित हो रहे होंगे। बैंक आरटीजीएस ईसीएस का भी प्रत्यक्ष सदस्य है। इसके अलावा कार्ड के माध्यम से लगभग रू एक हजार का नकद आहरण भी किया जा सकता है। बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को जारटीजीएस. एनईएफटी पीएफएमएस एवं एसएमएस की सुविधा प्रदान की जा रही है। बैंक आरटीजीएस व ईसीएस के डायरेक्ट मैम्बर के रूप में कार्य कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को QR कोड एवं Branch IMPS की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। संचालक मण्डल द्वारा बैंक को और अधिक आधुनिक सुविधाऐं युक्त बनाये जाने हेतु प्रयास जारी है। बैंक ग्राहकों को आधुनिकतम सुविधा प्रदान किये जाने हेतु कृत संकल्प हैं। इसलिए ग्राहकों को त्वरित सेवा उपलब्ध कराने हेतु नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी का और अधिक उपयोग करने के प्रयास किये जा रहे हैं। बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में ₹ 11.05 करोड़ का अग्रिम आयकर जमा किया गया है। इससे स्पष्ट है कि बैंक द्वारा देश की प्रगति में राजस्व वृद्धि कर महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता रहा है।

अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिए द्वारा समय-समय पर पल्स पोलियो वृक्षारोपण, साक्षरता अभियान, आपदा राहत कोष तथा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में सहयोग देकर विभिन्न राष्ट्रीय व सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभाते आ रहा है। इसके साथ ही बैंक द्वारा भारत सरकार की लोक कल्याणकारी निःक्षय मित्र योजना के तहत अल्मोड़ा जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित आठ टी०बी० मरीजों को गोद लेकर प्रतिमाह पौष्टिक आहार किट का वितरण किया जा रहा है।अवसर पर बैंक उपाध्यक्षा डॉ० वसुधा पन्त, बैंक संचालक,बैंक प्रतिनिधि, सामान्य निकाय को प्रतिनिधिगण तथा बैंक के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे।

**********

श्री बद्रीनाथ धाम में फायरिंग कर  भय फैलाने वाले अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 16 सितम्बर 23 को अनुज सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी लामबगड थाना गोविन्दघाट हाल बामणी थाना बद्रीनाथ जनपद चमोली द्वारा कोतवाली बद्रीनाथ पर दिनांक 15/9/2023 की रात्रि को विनीत सैनी पुत्र रामपाल सैनी निवासी 488/2 गली न0 11 रामनगर थाना गंगनहर रुड़की हरिद्वार द्वारा उसे व उसके भाई कुलदीप सिंह पर जान से मारने की नीयत से अपने पिस्टल से फ़ायर करने, मारपीट करने, गाली गलौज करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी।

तहरीर के आधार पर कोतवाली श्री बद्रीनाथ पर मु0अ0सं0 07/2023 धारा 307/323/ 504/506 भादवि बनाम विनीत सैनी पंजीकृत किया गया,जिसकी विवेचना व0उ0नि0 श्री लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण के नेतृत्व में बनी टीम जिसमें उनके सहयोगी उप निरीक्षक दिलवरभण्डारी, का0 विकास उनियाल,का० अमित घिल्डियाल रहे, को सौंपी गयी।
गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17सितम्बर 2023 को अभियुक्त विनीत सैनी पुत्र रामपाल सैनी उपरोक्त को घटना में प्रयुक्त पिस्टल के साथ उसकी दुकान के पास से ही गिरफ्तार किया गया। गहन विवेचना के उपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त का लाइसेंसी पिस्टल जनपद हरिद्धार से निर्गत है। *प्रथम दृष्टया अभियुक्त द्वारा लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया गया है इसलिए अभियोग में धारा 30 शस्त्र अधिनियम की वृद्धि की गयी* और उपयुक्त घटना में प्रयुक्त पिस्टल को पुलिस ने जब्त कर लिया। अभियुक्त के लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट संबंधित जनपद हरिद्वार को प्रेषित की जा रही है। अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने श्री बद्रीनाथ धाम की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय व्यापारियों/होटल संचालको आदि के साथ अन्य जनपदों से उपलब्ध लाइसेंसी शस्त्रों के सत्यापन किए जाने के भी निर्देश प्रभारी निरीक्षक श्री बद्रीनाथ को दिए गए

 

***********