प्रताप नगर राज दरबार से लंबगांव रोड स्थित पार्क मै प्रताप नगर हेरिटेज रन 2023 का आयोजन किया गया। WWW.JANSWAR.COM

ARUANBH RATURI.JANSWAR.COM

दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को प्रताप नगर हेरिटेज रन 2023 का आयोजन किया गया । इस हेरिटेज रन में तहसील प्रताप नगर के विभिन्न गांवो के महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

टिहरी- हेरिटेज रन का आयोजन चार वर्गों में किया गया जिसमें कक्षा 11 तथा उससे ऊपर की कक्षाओं तथा आयु के सभी पुरुषों एवं महिलाओं की पृथक पृथक प्रतियोगिता आयोजित की गई । इसी प्रकार कक्षा 10 एवं इससे नीचे की कक्षाओं तथा आयु के छात्र-छात्राओं की पुरुष एवं महिला वर्ग में पृथक पृथक प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए। प्रतियोगिता का आयोजन प्रताप नगर राज दरबार से लंबगांव रोड में स्थित पार्क तथा वहां से वापस राज दरबार तक कुल 4 किलोमीटर की दूरी में किया गया। प्रतियोगिता में 150 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया। सबसे महत्वपूर्ण यह रहा की गांव की महिलाओं ने भी सीनियर महिला वर्ग में प्रतियोगिता में भाग लिया तथा 40 वर्ष से अधिक आयु के 20 से अधिक पुरुषों द्वारा भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता की सीनियर पुरुष वर्ग में आजाद सिंह राजकीय इंटर कॉलेज ओखलाखाल, महिला वर्ग में ने प्रथम स्थान कुमारी समीक्षा रावत राजकीय इंटर कॉलेज प्रताप नगर ने प्राप्त किया जबकि जूनियर वर्ग पुरुष वर्ग में सुजल सिंह गुसाई राजकीय इंटर कॉलेज प्रताप नगर तथा महिला वर्ग में कुमारी दिव्या धनाई राजकीय इंटर कॉलेज प्रताप नगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी , प्रमुख प्रताप नगर श्री प्रदीप चंद रमोला तथा श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी प्रताप नगर द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। प्रतिभागियों को ब्लॉक प्रमुख प्रताप नगर एवं क्षेत्र के समाज सेवकों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर चंद्र मोहन पांडे तहसीलदार प्रताप नगर ,श्री राजेंद्र सिंह गुनसोला तहसीलदार मदन नेगी, श्री जी एल शाह कानूनगो, प्रशांत बहुगुणा वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना लमगांव, डॉ राहुल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रताप नगर, चंद्रशेखर पैन्यूली ग्राम प्रधान ,श्री युद्धवीर सिंह राणा अध्यक्ष व्यापार मंडल लमगांव, श्री राजीव पवार सचिन व्यापार मंडल लमगांव ,श्री शीशपाल सिंह पवार अध्यक्ष व्यापार मंडल प्रताप नगर, श्री सुरेश आर्य सचिव व्यापार मंडल प्रताप नगर, श्री विक्रम सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज प्रताप नगर, श्री वामदेव भट्ट प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज प्रताप नगर सहित अनेक विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित हुए।