arunabh raturi/janswar.com
जनपद टिहरी गढ़वाल/थाना मुनि की रेती:- दिनांक-02.11.2023 को इमरान पुत्र अखलाक निवासी थलवाल मार्केट ढलवाला थाना मुनी की रेती जनपद हरिद्वार द्वारा थाना मुनि की रेती में उपस्थित आकर सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री दीपा(काल्पनिक नाम) उम्र 14 वर्ष अपनी बेस्ट फ्रेंड रिया (काल्पनिक नाम) पुत्री अनिल कुमार निवासी न्यू चंदेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 15 वर्ष, शिखा (काल्पनिक नाम) पुत्री मदनपाल निवासी शीशमझाड़ी थाना मुनि की रेती उम्र 15 वर्ष जो तीनों एक साथ दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं के साथ घर से थलवाल मार्केट में करवाचौथ के दिन महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने के लिए गई थी। किंतु देर रात तक घर वापस नहीं आई है जिन्हे ढूंढने का काफी प्रयास किया किंतु तीनों लड़कियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। उक्त तीनों लड़कियां जीजीआईसी ऋषिकेश की छात्रा हैं।
थाना मुनि की रेती क्षेत्रांतर्गत 03 नाबालिग लड़कियों के गुमशुदा होने के संबंध में तत्काल उच्चाधिकारी गणों को सूचना प्रेषित करते हुए उक्त संबंध में अभियुक्त पंजीकृत किया गया जिसके पश्चात श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर द्वारा गुमशुदा लड़कियों की तत्काल बरामदगी हेतु थाना प्रभारी महोदय, थाना मुनि की रेती को आदेशित किया गया। आदेश के अनुपालन में थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए गुमशुदा नाबालिक लड़कियों कि शीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु CCTV फुटेज चैक करते हुए मुखबिर मामूर किए गए प्रयासरत टीमों द्वारा 80 से अधिक CCTV फुटेज की सहायता से कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए जानकारी प्राप्त की, कि उक्त सभी 03 लड़कियां रेलवे स्टेशन ऋषिकेश की ओर गई थी। तीनों लड़कियों के बारे में सुरागरसी पतारसी करने पर ज्ञात हुआ कि तीनों लड़कियां ट्रेन में बैठकर प्रयागराज की ओर जा रही हैं जिस पर तत्काल RPF कंट्रोल रूम प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज को उक्त संबंध में सूचना व जानकारी प्रेषित करते गुमशुदा 03 लड़कियों के फोटोग्राफ व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गए व मामले की गंभीरता से अवगत कराकर तलाश हेतु बताया गया व एक पुलिस टीम को तत्काल प्रयागराज हेतु रवाना किया गया। तत्पश्चात् थाना मुनी की रेती पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही से 03 नाबालिग लड़कियों को राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया। 03 नाबालिग लड़कियों की तत्काल सकुशल बरामदगी पर परिजनों व स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री रितेश साह
2- व0उ0नि0 श्री योगेश पांडेय
3- उ0नि0 श्री आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी ढालवाला
4- हेड कांस्टेबल प्रवीन नेगी
5- म0कां0 अक्षी सैनी