arunabh raturi.janswar.com
ऋषिकेश पुलिस का वारंटियों के विरुद्ध अभियान में 05 वांछित वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार।
कोतवाली ऋषिकेश दिनांक 27/02/2023:- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा गैर जमानती वारंट एवं तुर्की वारंट की तमिल के संबंध में जनपद के समस्त थाना प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा उपरोक्त आदेशों निर्देशों से अवगत कराते हुए ब्रीफ कर कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिस क्रम में दिनांक 26 फरवरी 2024 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा माननीय न्यायालय ऋषिकेश से भिन्न-भिन्न वाद एवम भिन्न भिन्न धाराओं/अधिनियम में वांछित कुल पांच अभियुक्तों
1-सार्थक जायसवाल पुत्र राम नारायण निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
2-दिलीप दास पुत्र गुरुपद दास निवासी चंदेश्वर मार्ग मायाकुंड बंगाली बस्ती ऋषिकेश देहरादून
3-सिंहेश्वर दास पुत्र मोती दास निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
4-राम आशीष साहनी पुत्र लाखन साहनी निवासी चंदेश्वर मार्ग मायाकुंड बंगाली बस्ती ऋषिकेश देहरादून
5-किशन साहनी पुत्र महेश्वर साहनी निवासी चंदेश्वर मार्ग मायाकुंड बंगाली बस्ती ऋषिकेश देहरादून
को भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है|