arunabh raturi.janswar.com
पौड़ी पांच दिवसीय मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ समाप्त।
पौड़ी 10 अप्रैल 2024:- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सफलतापूर्वक सम्पादित करने को लेकर पांच दिवसीय मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण के अंतिम दिन विधानसभा कोटद्वार के 620 व लैंसडाउन विधानसभा के 32 व 08 अतिरिक्त पोलिंग पार्टियों के 660 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।
नोडल अधिकारी मास्टर ट्रेनर दीपक रावत ने बताया कि पांच दिवसीय मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण में कुल 4280 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है। कहा कि प्रशिक्षण में समस्त विधानसभाओं के 945 बूथों पर जाने वाली पोलिंग पार्टी व अतिरिक्त कार्मिकों को उनके दायित्वों की संपूर्ण जानकारी दी गई है।
उन्होंने प्रशिक्षण के अंतिम दिन संबंधित कार्मिकों को मतदान टोलियां रवाना होने व मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ईवीएम व वीवीपैट की भलीभांति जांच कर लें। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका हॉल में ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को गंभीरता पूर्वक मशीनों की जानकारी लेने को कहा।
उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शुरू होने व समाप्त होने पर जो आवश्यक कार्यवाही होती है उसे भी ध्यानपूर्वक समझे। वहीं उन्होंने कार्मिकों को प्रारूप/पत्र/लिफाफे, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं रिपोर्ट, मॉकपोल से मतदान समाप्ति तक की घोषणाएं, रिकार्ड रखने के प्रारूप, मतदान हेतु तैयारी के विभिन्न चरणों, मशीन सील करने, मतदान सामग्री आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।