ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, उत्तराखंड 10 वीं में गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त तथा इंटरमीडिएट मेंअल्मोड़ा के पीयूष खोलिया 488अंक व कंचन जोशी 488 अंक लाकर संयुक्त रूप से प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 का कुल परीक्षाफल 82.63% है, इसमें बालकों का उत्तीर्ण 78.97% तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 85.96% रहा।
अल्मोड़ा:30अप्रैल:(अशोक कुमार पाण्डेय):- प्रियांशी रावत जेबीएस जीआईसी गंगोलीहाट,पिथौरागढ की छात्रा ने हाईस्कूल परीक्षा में 500/500 कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा की द्वितीय स्थान श्रीकोट के आयुष ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पीयूष खोलिया, विवेकानंद इण्टर कालेज रानीधारा रोड़ अल्मोड़ा के छात्र एवं कंचन जोशी एचजीएस एसवीएम इण्टरकालेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी नैनीताल की छात्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 488/500 कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
अंशुल एपीआईसी (APIC)जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500 कुल 97.00% अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। हरीशचन्द्र बिजल्वाण एसवीएमआइसी आवास विकास ऋषिकेश देहरादून के छात्र एवं आयुष अवस्थी गोस्वामी गणेशदत्त सरस्वती विद्यामंदिर इंका उत्तरकाशी के छात्र ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 480/500 कुल 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है।