देहरादून:- उत्तराखंड में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के विभिन्न संगठनों में एकता के प्रयास शुरू। WWW.JANSWAR.COM

arunabh raturi.janswar.com

उत्तराखंड में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के विभिन्न संगठनों में एकता के प्रयास शुरू।

देहरादून12.05.2024 (अशोक कुमार पाण्डेय):- आज देहरादून स्थित उज्जवला रेस्टोरेंट निकट प्रेस क्लब मैं उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों के हितार्थ कार्य कर रहे संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारीयो की एक सामूहिक सभा वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी श्री गोवर्धन प्रसाद शर्मा जी की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई जिसमें उपस्थित सभी वक्ताओं ने खुलकर अपने विचार रखें और सेनानी परिवारों के हित में व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को त्याग कर एक जुटता के प्रयास को अग्रसारित करने का आह्वान किया ।
सभा में प्रस्ताव आए या तो सभी संगठनों के तीन-तीन प्रतिनिधि लेकर उत्तराखंड स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया जाए किंतु ज्यादातर लोगों का मानना था की सभी लोग एक संगठन के बैनर तले कार्य करें जिससे कि विभाजित हुई शक्ति संगठित होकर दुगने जोश के साथ पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान एवं अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकें सभा में मुख्य रूप से सर्वश्री एसके गोविल संदीप शास्त्री, मुकेश नारायण शर्मा, यशपाल सिंह रावत, अवधेश पंत, राजकुमार अग्रवाल, महिपाल सिंह रावत, विजय कुमार गर्ग, शशांक गुप्ता, श्रीमती अशालाल, श्रीमती सुलोचना ईस्टवॉल, राकेश डोभाल, सच्चिदानंद उनियाल, सच्चिदानंद नौटियाल, शक्ति प्रसाद डिमरी आदि ने अपने विचार रखें।

सभा का संचालन श्री भूपेंद्र सिंह कंडारी द्वारा किया गया! अंत में सभा के अध्यक्ष श्री गोवर्धन प्रसाद शर्मा जी ने इस प्रयास के लिए सभी का धन्यवाद अदा किया और सूक्ष्म जलपान के साथ सभा समापन की घोषणा की।