A.Raturi.Janswar.com
ऋषिकेश पुलिस की तत्परता से आग पर तत्काल पाया गया काबू।
चार धाम यात्रियों को तत्काल आग की परिसीमा से सुरक्षित किया गया।
कोतवाली ऋषिकेश . आज दिनांक 3 जून 2024 को आईएसबीटी चौकी ऋषिकेश में सूचना प्राप्त हुई कि आईएसबीटी परिसर में डेंटिंग पेंटिंग की एक दुकान के बाहर वाहनों में आग लग गई है, प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो देखा की डेंटिंग पेंटिंग की एक दुकान में वेल्डिंग वाली मशीन से शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान के बाहर खड़े तीन वाहनों में आग लगी हुई है, चूंकि बस अड्डा परिसर में चार धाम यात्रिगण भी मौजूद हैं अत: त्वरित कार्रवाई करते हुए बस अड्डा ऋषिकेश परिसर में मौजूद चार धाम यात्रियों को आग की सीमा से तत्काल दूर करते हुए फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, दुकान के ऊपर जा रही बिजली की तारों के कारण बिजली विभाग को तत्काल सूचना प्रदान कर बिजली कनेक्शन कटवाया गया, ऋषिकेश पुलिस के द्वारा स्वयं, फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय लोगों की सहायता से मौके पर आग पर काबू पाया गया, आग के कारण कोई जनहानि नहीं नहीं हुई है|