कोतवाली ऋषिकेश:- ऋषिकेश पुलिस के द्वारा देश में लागू होने वाले नए कानून के संबंध में आम जनमानस को जानकारी देते हुए लगातार किया जा रहा जागरूक। WWW.JANSWAR.COM

  • A.RATURI.JANSWAR.COM
  • जागरूकता हेतु कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निकाली गई बाइक रैली
  • सार्वजनिक स्थानों पर आम जनमानस को एकत्रित कर नए कानून की जानकारी देकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए

भारत सरकार द्वारा लाये गए नए अपराधिक कानूनो
1-भारतीय न्याय संहिता 2023
2-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023
3-भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023)

के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता अभियान के तहत उच्च अधिकारी गणों के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश टीम में गठित कर से कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29 जून 2024 को

कोतवाली ऋषिकेश:- 1-प्रभारी निरीक्षक महोदय की नेतृत्व में कोतवाली ऋषिकेश से समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दून रोड, बस अड्डा रोड, चंद्रभागा पुल, दून चौक, घाट चौक एवं रेलवे रोड होते हुए एक बाइक रैली निकाली गई जिसमें बैनर एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से नए कानून के संबंध में जानकारी देते हुए आम जनमानस को जागरूक किया गया|

2-AIIMS हॉस्पिटल ऋषिकेश में चौकी प्रभारी एम्स एवं आरटीसी पुलिस लाइन देहरादून से आये उप निरीक्षक(अध्यापक)गण द्वारा हॉस्पिटल में ड्यूटीरत समस्त सिक्योरिटी गार्ड्स एवं जनमानस को एकत्रित कर जागरूक किया गया।

3-जे जे ग्लास फैक्ट्री में कार्यरत कार्मिकों को एकत्रित कर चौकी प्रभारी आईडीपीएल एवं आरटीसी पुलिस लाइन देहरादून से उप निरीक्षक(अध्यापक) गण की संयुक्त टीम के द्वारा नए कानून की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
4-त्रिवेणी घाट परिसर में आम जनमानस को एकत्रित कर चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट के द्वारा सभी को नए कानून के संबंध में
जागरूकता किया गया

अभियान कार्यक्रम के दौरान नए आपराधिक कानून में महिलाओं एवं बच्चों के संबंध में विशेष प्रावधान ,अपराध पंजीकरण की प्रक्रिया में जीरो FIR, e- FIR का समायोजन, मॉब लिंचिंग,संगठित अपराध एवं साक्ष्य में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल से सम्बंधित विशेष बदलावों से अवगत कराया गया। नए आपराधिक कानून 1 जुलाई 2024 से लागू होंगे|