arunabh raturi.janswar.com
कॉवडियों की सुविधा हेतु टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर व्हीलर के सर्विस मकैनिको को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
कोतवाली ऋषिकेश:- श्रावण मास कावड़ मेला में आने वाले कॉमेडीयों की सुविधा हेतु व्यवस्था कियाजाने के संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकार ऋषिकेश महोदय द्वारा भी ब्रीफ किया जा रहा है।
उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय द्वारा
चौकी श्यामपुर,चौकी आईडीपीएल
चौकी बस अड्डा एवं थाने की दोनो चिता मोबाइल को निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गाड़ियों की सर्विस करने वाले मैकेनिक किसी भी कॉवडियै का वाहन खराब होने पर आवश्यकता से अधिक शुल्क नहीं लेंगे।
ऐसे कांवरिया जिनका वाहन खराब हुआ है तत्काल सहायता प्रदान करेंगे।
रात्रि के समय खुलने वाली दुकानों का विवरण नोट किया गया है, जहां पर पुलिस रात्रि गस्त के दौरान निगरानी रखेगी।
सर्विस की जाने वाली गाड़ियों का विवरण रखनै हेतु रजिस्टर बनाने हेतु भी बताया गया।
सभी सर्विस मैकेनिकों को उनके निकटतम चिता मोबाइल का नंबर प्रदान किया गया।
उक्त आदेश के अनुपालन में समस्त चिता मोबाइल के द्वारा
पुलिस चौकी श्यामपुर से चंद्रभागा पुल, बस अड्डा रोड व देहरादून चौक से नटराज चौक तक बाजार व बाईपास दोनों रास्तों पर क्षेत्र में पढ़ने वाले लगभग 32 टू व्हीलर फोर व्हीलर सर्विस मैकेनिकों से संपर्क कर उपरोक्त दिशा निर्देश की जानकारी दी गई।