Arunabh raturi. Janswar. Com
पिथौरागढ़ पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अनजान मृतक का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया, यह दर्शाते हुए कि हर जीवन की अपनी अहमियत होती है।
पिथौरागढ़:- कुछ दिन पहले, पिथौरागढ़ पुलिस को ग्राम चैसर के कुनीताल से लगभग 30 वर्षीय एक अनजान शव की सूचना मिली। इस कठिन समय में, एसएचओ कोतवाली श्री ललित मोहन जोशी ने मृतक के परिजनों की तलाश के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों का उपयोग किया, लेकिन दुर्भाग्यवश, परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया।
इस संवेदनशील स्थिति में, जब अंतिम संस्कार के लिए कोई उपस्थित नहीं था, पिथौरागढ़ पुलिस के जवानों ने मानवता का उदाहरण पेश करते हुए अपने कर्तव्यों से आगे बढ़ने का साहसिक निर्णय लिया। पुलिसकर्मियों हे0का0 दीपक पंत,का0 हयात पार्की, का0 होशियार कोशियारी, और का0 रोहित बोहरा ने मिलकर मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए पूरे विधि-विधान के साथ मृतक का अंतिम संस्कार किया।
पुलिस का यह मानवीय कार्य समाज में एक प्रेरणादायक संदेश देता है कि वे न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम हैं, बल्कि कठिन परिस्थितियों में मानवता की रक्षा में भी अग्रणी हैं। इस कार्य ने दर्शाया कि हर जीवन की अपनी अहमियत होती है, और हम सभी को एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव ने पुलिसकर्मियों के इस संवेदनशील और नेक कार्य की सराहना की और कहा, “पिथौरागढ़ पुलिस हमेशा जनता की सेवा और मानवता की रक्षा के लिए तत्पर है।”