रुद्रप्रयाग:-केदारनाथ उपचुनाव में मतों की स्वतंत्र और निष्पक्ष गिनती सुनिश्चित करने के लिए चुनाव कर्मचारियों का यादृच्छिकीकरण किया WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

केदारनाथ उपचुनाव में मतों की स्वतंत्र और निष्पक्ष गिनती सुनिश्चित करने के लिए चुनाव कर्मचारियों का यादृच्छिकीकरण किया।

रुद्रप्रयाग:- 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना को पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना हेतु तैनात किए गए कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया।

ईवीएम मशीनों की मतगणना हेतु रिजर्व सहित 51 तथा पोस्टल बैलेट के लिए रिजर्व सहित 48 कार्मिकों का रैंडमाइजेशन किया गया।

07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने एनआईसी कक्ष में मतगणना हेतु तैनात किए गए मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।

मतगणना को सफलतापूर्वक सम्पादित कराने के लिए रिजर्व सहित 99 कार्मिक तैनात किए गए हैं जिनका आज प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया जिसमें मतगणना सुपरवाइजर 17, मतगणना सहायक 17, मतगणना माइक्रो आर्ब्जवर 17 तथा पोस्टल बैलेट हेतु 12 मतगणना सुपरवाईजर, 12 मतगणना माइक्रो आर्ब्जवर, 24 मतगणना सहायकों का रैंडमाइजेशन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, नोडल अधिकारी ईवीएम मीनल गुलाटी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, नोडल अधिकारी माइक्रो आर्ब्जवर दीपा बिष्ट, जिला निबंधक सहकारिता मोनिका चुनेरा, सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।