arunabh raturi.janswar.com
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने छिद्दरवाला में एक कार्यक्रम के दौरान पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत सदस्यों ने अपना कार्यकाल सच्ची कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाया। क्षेत्र में पंचायत सदस्यों के काम करने के जझारूपन के चलते उनकी ओर से भी अनेकों कार्य किए गए।
रायवाला:- छिद्दरवाला में मंत्री डा. अग्रवाल ने निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, निवर्तमान प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, चंद्रमोहन पोखरियाल, कमलदीप कौर, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, निवर्तमान वार्ड सदस्य अभिषेक रावत, गीता गौड़, सविता पंवार, सुनीता थापा, अंशी रतूड़ी, निवर्तमान उप प्रधान गीता पैंयूली, अंबिका रांगड़ आदि को सम्मानित कर सराहनीय कार्यकाल के लिये बधाई दी।
डा. अग्रवाल ने कहा कि सच्चे जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य अपने क्षेत्र का विकास करना, जनता की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण करना होता है। उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी किया। क्षेत्र में उनकी सक्रियता के कारण विधायक निधि से भी अनेकों कार्य किए गए हैं।
डा. अग्रवाल ने कहा कि आज उनकी विधायकी के साढ़े 17 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत संवारने का काम हुआ है। अब ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों की भांति अच्छी सड़क, पानी की भरपूर व्यवस्था तथा लो वोल्टेज की बिजली की समस्या को दूर किया गया है। कहा कि अब विधायक निधि से जनता से जुड़े अन्य कार्य किये जा रहे है।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष समा पंवार, जिला उपाध्यक्ष अनिता राणा, पूर्व जिपंस विमला नैथानी, गीता रावत, बूथ अध्यक्ष अंबर गुरूंग, हरीश पैंयूली, पूर्व प्रधान हरीश प्रधान, पूर्व क्षेत्रंस बर्फ सिंह, बलविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।