arunabh raturi.janswar.com
- गैरसैंण, पिंडवाली में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 45 लोगों ने रखी समस्या।
- मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण।
- विभागीय अधिकारियों को समयबद्धता से शिकायतों का निस्तारण के दिए निर्देश।
- शिविर में मौके पर बनाए गए 03 दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर 275 से अधिक लोगों को किया गया लाभान्वित।
चमोली:- गैरसैंण ब्लाक के सीमांत गांव पिंडवाली में शुक्रवार को आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में मुख्य विकास अधिकारी नदंन कुमार ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। शिविर में ग्रामीणों की 45 समस्या और शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में 275 से अधिक लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ ही मौके पर 03 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। विभागीय स्टॉल के माध्यम से विविध प्रमाण पत्र मौके पर जारी करने के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर स्थानीय जनता को लाभान्वित किया गया। सीमांत गांव पिंडवाली में पहली बार बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित होने पर क्षेत्र वासियों आभार व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी समस्या और शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों को गंभीरता लेकर समय पर उनका निस्तारण किया जाए। किसी भी स्तर पर कोई भी शिकायत लंबित न रहे। पिंडवाली गांव में मोबाइल नेटवर्क न होने की सबसे बडी समस्या पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। पीएम आवास के लिए सबसे अधिक आवेदन को देखते हुए उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पीएम आवास के लिए होने वाले सर्वे में सभी पात्र लोगों को चिन्हित किया जाए। इस दौरान उन्होंने शिविर में लगाए गए विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।
शिविर में ग्राम कांसवा, बूंगा, दरमोली, पिंडवाली, भलसौं, डाडा मज्याडी, एगर, रिठोली, पावा आदि गांवों के ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, विद्युत, पीएम आवास, आर्थिक सहायता आदि से जुडी समस्याऐं रखी। ग्राम वासियों ने बडेथ-पिंडवाली मोटर मार्ग चौड़ीकरण, मार्ग में पुस्ता व सुरक्षा दीवार तथा पिंड वाली मोटर मार्ग का गिद्दोखाल तक विस्तारीकरण, रा.उ.मा.विद्यालय को उच्चीकृत करने, विद्यालय में चाहरदीवारी, प्रा.वि.पिंडवाली में अतिरिक्त कक्षाकक्ष, गांव में आंगनबाड़ी केंद्र, एएनएम सेंटर व सामुदायिक भवन निर्माण करने की मांग पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नंदादेवी राजजात यात्रा मार्ग पर कांसवा से आदिबद्री तक डामरीकरण का प्रस्ताव स्वीकृत होने तक सडक पर गढ्ढे भरान, पैचवर्क, नाली और झाडी कटान के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत छूटे हुए घरों में पानी का कनेक्शन देने के साथ ही पिंडवाली में 15 दिनों के भीतर पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने और विद्युत के झूलते तारों को तत्काल ठीक कराने को कहा। प्रा.वि.बडेथ का भवन जीर्णशीर्ण होने की शिकायत पर शिक्षा अधिकारी को नए भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। दूधातोली मत्स्यजीवी सहकारी समिति द्वारा हैचरी निर्माण और मत्स्य तालाब की घेरवाड हेतु मत्स्य विभाग को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने को कहा। जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए घेरवाड हेतु कृषि अधिकारी को सर्वे करने को कहा। पीएम आवास के 26 से अधिक आवेदकों की आवास की मांग पर बीडीओ को सभी पात्र परिवारों का सर्वे करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी समस्याएं सुनी और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण भी किया।
शिविर में आयुर्वेदिक एवं यूनानी द्वारा 48, एलोपैथिक द्वारा 128 व होम्योपैथिक द्वारा 44 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण और 03 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। पशुपालन द्वारा 15 पशुपालकों को पशु बीमारी की रोकथाम हेतु निःशुल्क दवा वितरित की गयी। कृषि विभाग द्वारा 12 लोगों को कृषि यंत्र व रसायन, उद्योग विभाग द्वारा 10 लोगों औद्यानिक औजार, सब्जी बीज, कीटनाशक दवाइयां वितरित की गई। समाज कल्याण द्वारा विभिन्न पेंशन से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया। पंचायती राज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, राजस्व विभाग द्वारा खाता खतौनी से संबंधित आवेदनों का निस्तारण किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी।
शिविर में एसडीएम अबरार अहमद, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, एपीडी केके पंत, सीएमओ डा.अभिषेक गुप्ता, सीईओ धर्म सिंह, तहसीलदार शुधा डोभाल, सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सहित ग्राम पिंडवाली प्रधान देवी लाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष अरुणा देवी, अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।