ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM
सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त विकासखंडो के अंतर्गत विभिन्न गांवो में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी, अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
पौड़ी:- जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सुशासन सप्ताह के तहत समस्त विकासखंडो के विभिन्न गांव में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएँ। साथ ही उनकी समस्या सुनते हुए निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। प्रशासन की इस अनूठी पहल से लोगों की जिंदगी आसान बनाना ही हमारा लक्ष्य है।
आयोजित शिविर में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए रोजगार, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा और अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की सेवाएं दी गईं। एक ही स्थान पर इतनी सेवाओं की उपलब्धता से ग्रामीणों में उत्साह दिखा।
विकासखंड एकेश्वर के ग्राम पंचायत अंसारी थापला में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मनरेगा, विद्युत, लोनिवि, स्वास्थ्य, पशुपालन सहित अन्य विभागों की कुल 10 शिकायतें रही, अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किए गए। वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। इसके अलावा अन्य विकासखंडो में भी शिविर आयोजित कर अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी गयी।
ग्रामीणों में दिखा उत्साह, जताया आभार
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि उन्हें अब अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से उनका समय और पैसा दोनों बचा है।
शिविर में खंड विकास अधिकारी एकेश्वर धनपाल सिंह नेगी, ग्राम विकास अधिकारी कपिल नेगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरुण रावत, शिक्षा विभाग से पंकज सुन्द्रियाल, स्वास्थ्य विभाग से अनुभा डंगवाल व अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।