arunabh raturi.janswar.com
देहरादून में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर शहनवाज घायल।
देहरादून:- देहरादून के रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई हैं.घटना में शातिर शहनवाज घायल हुआ हैं.वही एसएसपी देहरादून अजय सिंह डोईवाला में हुई मुठभेड़ में घटनास्थल पर पहुंचे.इस दौरान उन्होने अधिकारियों से घटना की जानकारी प्राप्त की, पुलिस कर्मियों ने बताया कि रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र मे पुलिस की ओर से वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक बाईक को रोके जाने पर बाईक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.इस मुठभेड में एक बदमाश शहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश घायल हुआ है।
आरोपी के विरूद्ध उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वहीं पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश से देसी तमंचा, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बाईक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।