Arunabh raturi.janswar.com
जनपद पिथौरागढ़ अस्कोट क्षेत्र लुमती गांव में एक जंगली पशु के हमले में घायल व्यक्ति का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।
जनपद पिथौरागढ़:- आज दिनांक 08 जनवरी 2025 को एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अस्कोट क्षेत्र के लुमती गांव में एक व्यक्ति को जंगली पशु द्वारा घायल कर दिया गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए SSB के साथ जंगल मे सर्चिंग ऑपरेशन चलाते हुए उक्त घायल व्यक्ति तक पहुंच बनाई। SDRF टीम द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के उपरांत एसएसबी व स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर स्ट्रेचर द्वारा लगभग 07 किलोमीटर पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।
व्यक्ति का नाम:– रिचर्ड उम्र 28 वर्ष
निवासी:– जनपद अल्मोड़ा उत्तराखंड