रुद्रप्रयाग:- नगर निकाय मतगणना के लिए पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

नागर निकाय मतगणना को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शिता से सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मतगणना कार्य में तैनात अधिकारियों एवं कार्मिकों को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण।

रुद्रप्रयाग:- नागर निकाय निर्वाचन की मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशानुसार, पी.जी. कॉलेज अगस्त्यमुनि में रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में मतगणना हेतु तैनात किए गए कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने मतगणना हेतु तैनात किए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें मतगणना कार्य हेतु जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे भली-भांति ग्रहण करें ताकि मतगणना के समय किसी प्रकार से कोई समस्या एवं परेशानी न होने पाए। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य 25 जनवरी को प्रातः 08 बजे से शुरू किया जाएगा तथा सभी कार्मिक अपनी उपस्थिति 07 बजे संबंधित मतगणना स्थलों पर देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग की मतगणना राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में तथा नगर पंचायत तिलवाड़ा एवं अगस्त्यमुनि की मतगणना विकास खंड सभागार नए एवं पुराने में तथा नगर पंचायत ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी की मतगणना विकास खंड सभागार नए एवं पुराने में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए नगर पालिका पषिद रुद्रप्रयाग के लिए 07 टेबिल तथा नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के लिए 07 टेबिल एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा, ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी के लिए 04-04 मतगणना टेबिल लगाई जाएंगी।

उन्होंने अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग एवं चारों नगर पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 18237 है। जिसमें पुरुष मतदाता 9427 तथा महिला मतदाता 8810 हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग में कुल 7837 मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाता 4199 तथा महिला मतदाता 3638 हैं। नगर पंचायत तिलवाड़ा में कुल 2133 मतदाता हैं जिसमें 1066 पुरुष तथा 1067 महिला मतदाता हैं। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में कुल 3735 मतदाता हैं जिसमें 1903 पुरुष मतदाता तथा 1832 महिला मतदाता हैं। नगर पंचायत ऊखीमठ में कुल 2280 मतदाता हैं जिसमें 1111 पुरुष मतदाता तथा 1169 महिला मतदाता हैं। नगर पंचायत गुप्तकाशी में कुल 2252 मतदाता हैं जिसमें 1148 पुरुष मतदाता तथा 1104 महिला मतदाता हैं।

उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मतपेटी की सील का भली-भांति परीक्षण कर लें तथा सभासद एवं अध्यक्ष के पदों के लिए पड़े मतों का 50-50 के बंडल तैयार किए जाएंगे। इसके बाद मतों की गणना की जाएगी। उन्होंने बैध एवं अवैध मतपत्रों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी।
मास्टर ट्रेनर मनोज सिंह बिष्ट ने स्लाइड शो के माध्यम से मतगणना के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। साथ ही बैलेट बॉक्स खोलने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

कार्यक्रम में रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, रिटर्निंग अधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अनीता पंवार, रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा मीनल गुलाटी, रिटर्निंग अधिकारी गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चैहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, मतगणना सुपरवाइजर एवं गणना सहायक मौजूद रहे।