नागर निकाय मतदान को सफलतापूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक युक्ता मिश्रा ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा। Www.janswar.com

(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)

नागर निकाय मतदान को सफलतापूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक युक्ता मिश्रा ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा।

रुद्रप्रयाग:- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पंचायत ऊखीमठ एवं नगर पंचायत गुप्तकाशी हेतु तैनात किए गए प्रेक्षक युक्ता मिश्रा ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर मतदान के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने मतदान के लिए बनाए गए बूथों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चुनाव प्रेक्षक युक्ता मिश्रा ने रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक ली। उन्होंने मतदान की व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को मतदान से पूर्व ही संपन्न कराने के निर्देश दिए ताकि मतदान एवं मतगणना को सफलतापूर्वक संपादित किया जा सके। इसके साथ प्रेक्षक ने मतदान केंद्र भैंसारी, गुप्तकाशी, विश्वनाथ आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चुनाव प्रेक्षक युक्ता मिश्रा ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से लेकर पोलिंग बूथों तक पहुंचने की सूचना तथा व्यवस्थाओं आदि से संबंधित जानकारी सुनिश्चित करें। साथ ही, निर्वाचन के दिन निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतदान कराए जाने के लिए केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रत्याशी की निर्वाचन सामग्री, जैसे पोस्टर, बैनर, पंपलेट आदि का प्रचार न हो, इस संबंध में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन हर छोटी-बड़ी जानकारी आयोग और संबंधित अधिकारियों को भी दी जाए। चुनाव प्रेक्षक ने मतदान से पूर्व बूथों के निरीक्षण और सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, नगर पंचायत गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चौहान सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जोनल एवं सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे।